ETV Bharat / state

बूंदीः मजदूर ने खेत पर की खुदकुशी, जांच में जुटी पुलिस

author img

By

Published : Feb 12, 2020, 5:08 PM IST

बूंदी के सदर थाना क्षेत्र में बुधवार को एक मजदूर ने खेत पर खुदकुशी कर ली. सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव का जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया. फिलहाल, सदर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है.

बूंदी में मजदूर ने की आत्महत्या,  Bundi News
मजदूर ने की खुदकुशी

बूंदी. जिले के सदर थाना क्षेत्र में बुधवार को एक मजदूर ने खेत पर पानी की मशीन के बेल्ट से फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली. सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची तो मजदूर का शव खेत में अचेत अवस्था में पड़ा हुआ था. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

मजदूर ने की खुदकुशी

जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला सदर थाना क्षेत्र के गणपतपुरा गांव का है. बुधवार को सदर थाना पुलिस को सूचना मिली थी, कि एक मजदूर खेत में अचेत अवस्था में पड़ा हुआ है. सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया और जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. परिजनों की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है.

पढ़ें- जयपुर: मोर्चरी से युवक को जिंदा बताकर इमरजेंसी में ले आए परिजन, क्या है पूरा मामला जानिए

पुलिस का कहना है, कि मजदूर ने मशीन के बेल्ट से लटककर खुदकुशी की है. उधर गांव के मजदूर का खेत में शव मिलने से सनसनी फैल गई और मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई. पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. फिलहाल सदर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.