ETV Bharat / state

बूंदी: गुडा नथावतन के टैक्सी चालकों, किसानों ने किया जाम, स्टेट हाइवे पर स्थानीय वाहनों से वसूली का विरोध

author img

By

Published : Dec 4, 2019, 4:43 PM IST

हाल में ही राजस्थान सरकार ने पूरे राजस्थान में स्टेट हाइवे पर टोल टैक्स शुरू करने के आदेश दिए हैं. बूंदी में भी मेगा हाइवे पर दो टोल के जरिए वसूली की जा रही है. इस इलाके से सबसे ज्यादा किसान और छोटे व्यापारी ही आते-जाते हैं और उन्हें टोल टैक्स देना पड़ रहा है. इसी बात से नाराज होकर लोगों ने जाम लगाया. हालांकि पुलिस के आश्वासन के बाद आक्रोशित लोग मान गए हैं, लेकिन उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दे दी है.

boondi news, taxi drivers farmers and locals protest against double toll tax bondi, टैक्सी चालकों किसानों और स्थानीय लोगों का दोहरे टोल टैक्स के खिलाफ विरोध बूंदी, बूंदी खबर
टोल टैक्स वसूली का विरोध, स्टेट हाईवे पर जाम

बूंदी . बूंदी के स्टेट हाईवे दौलतपुरा टोल टैक्स पर स्थानीय लोगों से टोल वसूली के विरोध में टैक्सी चालकों और किसानों ने स्टेट हाईवे को जाम कर दिया.

उनकी मांग है, कि स्थानीय लोगों से टोल वसूली नहीं किया जाए, ताकि उन पर कोई भार नहीं पड़े. पुलिस की समझाइश के बाद आक्रोशित लोग शांत हुए.

टोल टैक्स वसूली का विरोध, स्टेट हाईवे पर जाम

यह भी पढ़े : अब राशन डीलरों के माध्यम से तेल, साबुन और दाल भी बेचेगा खाद्य विभाग, दिसंबर में पूरे महीने खुलेगी राशन की दुकानें : रमेश मीणा

किसान और व्यापारी गांव से सामान खरीदने और बेचने अपने निजी वाहन से बूंदी आते-जाते हैं, लेकिन दौलतपुरा में हाल ही में बना टोल नाका टैक्सी चालकों, किसानों और व्यापारियों की जेब पर भारी पड़ रहा है. गुडा नथावतन के सरपंच करण सिंह का कहना है, कि जब ये टोल शुरू हुआ था, तब ग्रामीणों और कई संगठनों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर स्थानीय किसानों और व्यापारियों को राहत देने की बात कही थी. लेकिन प्रशासन ने कोई ध्यान नहीं दिया है. जिससे नाराज टैक्सी चालकों, किसानों और ग्रामीणों ने गुडा नथावतन हाईवे पर जाम लगा दिया. सदर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर प्रदर्शनकारियों को समझाइश दी. ग्रामीणों का कहना है, कि दोहरी टोल वसूली सहन नहीं की जाएगी. काफी देर समझाइश के बाद ग्रामीणों ने पुलिस के आश्वासन पर जाम हटाया.

Intro:बूंदी के स्टेट हाइवे दोलतपुरा टोल टेक्स पर स्थानीय लोगो से टोल वसूली की जाने के विरोध में टैक्सी चालकों व किसानों ने स्टेट हाइवे को जाम कर दिया। उनकी मांग थी की स्थानीय लोगो से टोल वसूला नहीं जाये ताकि उन पर कोई भार नहीं पड़े। यहां पुलिस की समझाइस के बाद आक्रोशित लोग मांग गए।

Body:बूंदी जिले के चित्तौड़ मेगा हाईवे के टोल नाका पर स्थानीय किसानों व व्यापारियों व रोज चलने वाले टैक्सी चालकों से टोल टेक्स वसूल करने के मामले में लोगो ने जाम लगा दिया। सूचना पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जाम लगा रहे लोगो से समझाइस की। जानकारी के अनुसार आए दिन किसान व व्यापारी गांव से अपना सामान खरीदने व बेचने अपने निजी वाहन से बूंदी आते जाते हैं मगर दौलतपुरा में हाल ही में बना टोल नाका टैक्सी चालकों किसानों व व्यापारियों की जेब पर भारी पड़ रहा है जिसका विरोध सड़क पर किया जा रहा है। गुडा नथावतन के सरपंच करण सिंह का कहना है कि जब यह टोल शुरू हुआ था तब ग्रामीणों व कई संगठन ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर स्थानीय किसानों व व्यापारियों को राहत प्रदान करने की बात को लेकर ज्ञापन के दौरान कही थी मगर अभी तक प्रशासन ने कोई ध्यान नहीं दिया इसी से आक्रोशित होकर आज टैक्सी चालकों, किसानों व ग्रामीणों ने गुडा नथावतन हाइवे पर जाम लगाकर रोष व्याप्त किया है जिस पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर जाम लगाने वाले प्रदर्शनकारियों को समझाइश कर जाम हटाने की बात कही । मगर ग्रामीण का कहना है कि किसान लोगों पर यह दोहरी मार टोल वसूली की सहन नहीं की जाएगी और जब तक आश्वासन नहीं मिलेगा तब तक जाम नहीं हटाया जाएगा । काफी देर समझाइश होने के बाद ग्रामीणों ने पुलिस के आश्वासन पर जाम को हटाया और रास्ता बहाल करवाया ।

Conclusion:हाल में ही राजस्थान सरकार ने पुरे राजस्थान में स्टेट हाइवे पर टोल टेक्स शुरू करने के आदेश किये थे इसको लेकर बूंदी में इस मेगा हाइवे पर दो टोल टेक्स के माध्यम से वसूली की जा रही है। जबकि इस इलाके से सबसे ज्यादा किसान एवं छोटे व्यापारी आते रहते है और उन्हें टोल टेक्स देना पड़ रहा है। अब पुलिस के आशवासन के बाद आक्रोशित लोग मांग गए लेकिन आशवासन के बाद लोग ने उग्र आंदोलन की चेतावनी तो दी ही है।

बाईट - करण सिंह सरपंच ,गुडा नथावतन ,बूंदी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.