ETV Bharat / state

बूंदी: अज्ञात कारणों के चलते छात्र ने फांसी लगाकर की खुदकुशी

author img

By

Published : Mar 12, 2020, 9:36 PM IST

पीजी कॉलेज के द्वितीय वर्ष छात्र के खुदकुशी करने का मामला सामने आया है. छात्र के खुदकुशी के कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाए हैं. पुलिस को छात्र के पास से कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है. वहीं परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम करने से भी मना कर दिया है.

बूंदी की खबर, student commits suicide
मृतक का शव

बूंदी. द्वितीय वर्ष पीजी कॉलेज के छात्र के खुदकुशी किए जाने का मामला सामने आया है. खुदकुशी की घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. बताया जा रहा है कि युवक ने अपने घर में फांसी का फंदा लगाकर खुदकुशी की है. जिस पर कोतवाली थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

छात्र से फांसी लगाकर की खुदकुशी

जानकारी के मुताबकि कोतवाली थाना इलाके के गुरु नानक कॉलोनी में यश नायक नामक बूंदी के पीजी कॉलेज के द्वितीय वर्ष के छात्र ने खुदकुशी की है. छात्र घर पर अकेला था और उसने अपना दरवाजा बंद किया हुआ था. जब परिजन घर पर पहुंचे तो छात्र ने नहीं खोला. जिसके बाद परिजनों ने दरवाजा तोड़ा तो युवक फंदे पर झूला हुआ था, जिसे नीचे उतारा गया.

सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. जहां पर परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम करवाने के लिए मना कर दिया. इस पर पुलिस ने बिना पोस्टमार्टम कार्रवाई के शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है.

पढ़ें: मार्च क्लोजिंग: बूंदी में विद्युत विभाग को वसूलने है 110 करोड़ रुपए, सरकारी दफ्तरों के 32 करोड़ बकाया

छात्र द्वारा किन कारणों से यह कदम उठाया गया, इसका कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. पुलिस को छात्र के पास से कोई सुसाइड नोट भी नहीं बरामद हुआ है. परिजनों से पूछताछ में किसी तरह की कोई जानकारी नहीं मिली है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.