ETV Bharat / state

शर्मनाक: प्रधानाचार्य ने नाबालिग छात्रा से किया दुष्कर्म, वीडियो क्लिप बनाकर करता था ब्लैकमेल

author img

By

Published : Dec 18, 2020, 7:43 PM IST

बूंदी के दबलाना क्षेत्र में बालिका स्कूल के प्रधानाचार्य पर नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. पीड़िता के पिता ने प्रधानाचार्य के खिलाफ नाबालिग से दुष्कर्म और उसका वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाते हुए दबलाना थाने में मामला दर्ज कराया है. शिकायत के बाद से आरोपी प्रधानाचार्य फरार है.

rape case in girl school in Bundi, rape with student in Bundi
प्रधानाचार्य पर नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म का आरोप

बूंदी. जिले के दबलाना थाना क्षेत्र के एक गांव में शिक्षक का घिनौना चेहरा सामने आया है. जहां पर बालिका स्कूल के प्रधानाचार्य पर नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म के आरोप लगे हैं. घटना का खुलासा होने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया और ग्रामीणों ने स्कूल में हंगामा कर दिया. मौके पर पहुंची दबलाना थाना पुलिस ने पूरे मामले की जानकारी ली. पुलिस पीड़िता को थाने लेकर आई और पीड़िता के बयान लेकर उसका बूंदी अस्पताल में मेडिकल मुआयना करवाया.

प्रधानाचार्य पर नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म के आरोप

मामले की जांच कर रहे हिंडोली थाना प्रभारी मुकेश मीणा ने बताया कि पीड़िता के पिता द्वारा दबलाना थाना में एक रिपोर्ट दी है, जिसमें बताया है कि राजकीय उच्च माध्यमिक बालिका स्कूल के प्रधानाचार्य धर्मराज मीणा ने उसकी पुत्री के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है और उसकी पुत्री का अश्लील वीडियो बना कर उसे वायरल करने व जान से मारने की धमकी देकर उसकी बेटी का शोषण कर रहा है.

थाना प्रभारी मुकेश मीणा ने बताया कि आरोपी ने कई बार स्कूल में व इलाके के एक होटल में कई बार छात्रा को हवस का शिकार बना चुका है. थाना में रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पीड़िता का मेडिकल मुआयना करवा लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है. घटना के बाद आरोपी प्रधानाचार्य फरार है.

पढ़ें- धौलपुर में दहेज लोभियों ने विवाहिता और भाई पर लाठी-डंडों से किया हमला, तीन घायल

वहीं इस मामले में प्रधानाचार्य को स्कूल में बालिका के साथ संदिग्ध अवस्था में भी पकड़ा गया था, जिस पर ग्रामीणों ने हंगामा मचा दिया. हंगामा बढ़ता देख आरोपी प्रधानाचार्य मौके से फरार हो गया. जिसकी तलाश पुलिस कर रही है. पुलिस ने इस मामले में नाबालिग छात्रा का मेडिकल मुआयना करवा दिया है और आरोपी प्रधानाचार्य के विरुद्ध पॉक्सो एक्ट, आईटी एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.