ETV Bharat / state

SPECIAL: कहीं इतिहास के पन्नों में दम न तोड़ दे बूंदी का RTDC होटल, 3 सालों से है बंद

author img

By

Published : Feb 11, 2020, 11:16 PM IST

Updated : Feb 11, 2020, 11:45 PM IST

बूंदी में आरटीडीसी होटल पिछले 3 सालों से बंद पड़ा है और इसकी देखभाल नहीं होने के चलते यहां पर असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है. होटल पूरी तरह से अब बदहाल हालत में हो गया है. लोगों की मांग है कि प्रशासन इस होटल को निजी हाथों में दे ताकि इसे बदहाल होने से बचाया जा सके.

bundi RTDC Hotel , बूंदी आरटीडीसी होटल, बूंदी न्यूज, bundi news, rajasthan news, राजस्थान न्यूज
अपनी पहचान खोता जा रहा बूंदी का आरटीडीसी होटल

बूंदी. शहर के जैतसागर झील किनारे पर स्थित आरटीडीसी होटल बृन्दावती को सरकार ने 3 साल पहले बंद कर दिया था. गुपचुप तरीके से प्रशासन द्वारा इस होटल पर ताले लगा दिए गए थे. फिलहाल, जर्जर हो चुके होटल पर सरकार का कोई ध्यान ही नहीं है.

अपनी पहचान खोता जा रहा बूंदी का आरटीडीसी होटल

राज्य सरकार, पर्यटन विकास और संचालित होटलों के व्यवस्थित संचालन में रुचि नहीं दिखा रही है. होटल के चारों ओर गंदगी हो गई है. यहां पर असामाजिक तत्वों का सुबह से लेकर शाम तक जमावड़ा रहता है और शराब सहित कई नशे की चीजों को इस्तेमाल किया जाता है. जिससे होटल की व्यवस्थाओं सहित प्रशासन पर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं.

bundi RTDC Hotel , बूंदी आरटीडीसी होटल, बूंदी न्यूज, bundi news, rajasthan news, राजस्थान न्यूज
होटल के बाहर का एक नजारा

पढ़ेंः नेहरा का बूंदी तबादला, कैलाश बैरवा संभालेंगे बांसवाड़ा की कमान

किसी समय यहां पर पर्यटक का जमावड़ा लगा रहता था. पर्यटक इस होटल में रुक कर बूंदी के वातावरण को देखते थे. इस होटल में 7 कमरे हैं और 7 कमरों में विदेशी सैलानी रुका करते थे, लेकिन आरटीडीसी के होटल को घाटे में बताकर अचानक सरकार द्वारा बंद कर दिया गया था.

bundi RTDC Hotel , बूंदी आरटीडीसी होटल, बूंदी न्यूज, bundi news, rajasthan news, राजस्थान न्यूज
असामाजिक तत्वों का सुबह से लेकर शाम तक लगा रहता है जमावड़ा

लोगों का कहना है कि सरकार अपने स्तर पर इस होटल को नहीं चला सकती तो इस होटल को निजी हाथों में दे देना चाहिए, ताकि यह होटल भी चलता रहे और सरकार को निजी हाथों से राजस्व भी प्राप्त होता रहे. लेकिन सरकार ने इस ओर भी ध्यान नहीं दिया. सरकार अपने स्तर पर ही इस होटल को चलाती थी और पर्यटन विभाग इस होटल का प्रमोटर बन कर काम करता था. यहां आने वाले पर्यटकों को इस होटल में रुकने की सलाह दी जाती थी.

bundi RTDC Hotel , बूंदी आरटीडीसी होटल, बूंदी न्यूज, bundi news, rajasthan news, राजस्थान न्यूज
होटल में पसरी हुई गंदगी

1993 में हुई होटल की शुरुआत

बूंदी के इस आरटीडीसी होटल की शुरुआत 1993 में हुई थी और 2015 में राजस्थान सरकार की तरफ से 15 से अधिक आरटीडीसी होटल को बंद किया गया था. जिनमें से बूंदी का यह होटल भी शामिल था. लेकिन बूंदी की इस आरटीडीसी होटल में तालाबंदी होने के बाद भी यहां पर ताले खुले हुए हैं और लोग अपनी मर्जी से यहां पर आया जाया करते हैं.

bundi RTDC Hotel , बूंदी आरटीडीसी होटल, बूंदी न्यूज, bundi news, rajasthan news, राजस्थान न्यूज
होटल के बाहर का एक नजारा

फिलहाल, बूंदी का आरटीडीसी होटल अपनी बदहाली पर आंसू बहाता नजर आ रहा है. ये होटल प्रकृति की गोद में पर्यटकों के लिए आस का केंद्र बन सकता है, लेकिन सरकार इसे फिर से शुरू करने के लिए पहल करे. नहीं तो वह दिन दूर नहीं जब इतिहास के पन्नों में बूंदी का आरटीडीसी होटल का नाम भी गायब हो जाएगा और इतिहास के पन्नों में समय के साथ-साथ धूमिल हो जाएगा.

Last Updated : Feb 11, 2020, 11:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.