ETV Bharat / state

बूंदीः कोटा-दौसा मेगा हाईवे पर एक ही दिन में तीन हादसे...मची अफरा-तफरी

author img

By

Published : Oct 20, 2020, 4:21 PM IST

बूंदी के केशवरायपाटन में मंगलवार हादसों का दिन रहा. जहां कोटा-दौसा मेगा हाईवे पर एकाएक हुए तीन हादसों से अफरा-तफरी मच गई. हालांकि, इल हादसों में कोई जनहानि नहीं हुई.

Kota-Dausa Mega Highway, कोटा-दौसा हाईवे पर सड़क हादसा
कोटा-दौसा हाईवे पर सड़क हादसा

केशवरायपाटन (बूंदी). कोटा-दौसा मेगा हाईवे पर मंगलवार को एकाएक हुए तीन हादसों से हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई. अचंभित करने वाला वाकया यह रहा कि तीनों हादसे एक ही स्थान पर महज आधे घंटे के भीतर हुए. हालांकि, कोई जनहानि नहीं हुई. हादसों को लेकर स्थानीय लोगों ने एक निजी कंपनी के खिलाफ रोष व्यक्त किया है.

जहां सुबह करीब चार बजे एक पिकअप आजंदा मोड़ पर पलट गई थी. उसके बाद मोड़ पर ही ट्रक से अन्य पिकअप टकरा गई. बाद में तीन बाइकें मोड़ पर फिसल गईं. इन हादसों का कारण हाईवे पर विकट मोड़ होने के बावजूद स्पीड ब्रेकर नहीं होना बताया जा रहा है. गनीमत रही कि इन हादसों में कोई जनहानि नहीं हुई.

जानकारी के अनुसार देईखेड़ा थाना इलाके से गुजर रहे कोटा-दौसा मेगा हाईवे पर मंगलवार सुबह एक ही स्थान पर हुए तीन हादसों ने हर किसी को सोचने पर विवश कर दिया. हुआ यू अलसुबह कोटा से कच्चे केले लेकर लाखेरी की ओर जा रही पिकअप आजंदा मोड़ पर अचानक पलट गईं. हाईवे पर हुए हादसे को देख लाखेरी की ओर से आया रेलवे का ट्रक पिकअप चालक की मदद करने लगा. इतने में कोटा की ओर से आई भैंसों से भरी पिकअप ट्रक से जा टकराई. इसके बाद कोटा से इंदरगढ़ माता जी के दर्शन को जा रहे तीन बाइक चालको की बाइके भी मोड़ पर फिसल गई. हालांकि तीनो हादसों में कोई जनहानि नहीं हुई.

पढ़ेंः पत्नी ने उगले राज- मां और प्रेमी भी था वारदात में शामिल, नींद की गोलियां खिलाने के बाद की थी निर्मम हत्या

गौरतलब है कि हाईवे पर आजन्दा मोड़ पर आए दिन हादसे होते रहते है. वहीं मोड़ से ही गांव की लिंक सड़क का जुड़ाव है. हादसों में कमी के लिए ग्रामीणों द्वारा कई दफा निजी कंपनी के मैनेजर को भी अवगत करवाकर स्पीड ब्रेकर बनवाने की मांग की, लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.