ETV Bharat / state

बूंदी: केशवरायपाटन में पुलिस पस्त, चोरी की बढ़ती वारदातों से आमजन और व्यापारियों में आक्रोश

author img

By

Published : Mar 4, 2021, 2:25 PM IST

राजस्थान समाचार, rajasthan news, बूंदी समाचार, bundi news
केशवरायपाटन में पुलिस पस्त, चोर मस्त

बूंदी जिले के केशवरायपाटन में बदमाश चोरों ने बैखौफ होकर इन दिनों चोरी की घटानाओं का अंजाम देने से बाज नहीं आ रहे है. जिससे आमजन और व्यपारियों में खासा है. वहीं ऐसी घटनाओं से पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं.

केशवरायपाटन (बूंदी). जिले के केशवरायपाटन शहर में इन दिनों चोरी और नकबजनी की घटनाओं पर पुलिस अंकुश लगाने में विफल साबित हो रही है. आए दिन हो रही चोरी वारदातों से व्यापारियों और आमजन में खौफ का माहौल है. वहीं स्थानीय प्रशासन और पुलिस खामोश नजर आ रहा है. जिससे पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े होते नजर आ रहे है. बीती देर शाम को भी शहर की दो दुकानों में चोरी की दो वारदातें हुई, जिनमे से एक दुकान में से चोर रुपयों से भरा बैग पार करता सीसीटीवी में कैद हो गया.

वारदातों पर अंकुश नहीं लगने से व्यापार संगठन आक्रोशित हैं. व्यापारिक संगठनों ने पुलिस के खिलाफ रोष जताते हुए गुरुवार को केशवरायपाटन बंद रखने का निर्णय लिया है. बुधवार देर शाम को कुछ नकबजनों ने राधेश्याम चित्तौड़ा की दुकान से तेल के दो पीपे और गोपाल चित्तौड़ा की दुकान से पैसों से भरा बैग चोरी कर लिया, जिसमें 15 हजार रुपए रखे थे. यह वारदात दुकान पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई.

यह भी पढ़ें: थानेटा गांव : जहां शराब ठेके के लिए दुकान किराए पर दी तो भुगतना होगा 3 लाख रुपये जुर्माना

जिसके बाद बाजार में बढ़ती नकबजनी की घटनाओं को लेकर व्यापारिक संगठनों की रात को बैठक हुई. इस दौरान किराना व्यापार संगठन के अध्यक्ष हरमिंदर सिंह भाटिया ने बताया कि शहर में चोर और नकबजन इतने बेफौफ हो गए हैं कि वे दुकानों से बैग लेकर फरार होने लगे हैं. उन्होंने बताया कि शातिर चोर चार दुकानदारों के गल्ले से चकमा देकर पहले नोट निकालकर ले गए, इसके साथ ही अंकुर श्रंगी की दुकान से 8 फरवरी को 25 हजार रुपए निकालकर ले गए थे, जिसका कोई सुराग नहीं लग पाया.

उन्होंने बताया कि डेढ़ वर्ष पूर्व किराना के थोक व्यापारी अतिव जैन से सरेराह डेढ़ लाख का बैग छीनने का मामला रफा-दफा हो गया. इससे साफ जाहिर होता है कि बदमाशों में पुलिस का खौफ नहीं है. ऐसे में व्यापारी पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन कर ज्ञापन देंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.