ETV Bharat / state

बूंदी: नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार, चार माह से था फरार

author img

By

Published : Nov 3, 2020, 4:27 PM IST

बूंदी शहर में चार महीने पहले बंधक बनाकर नाबालिग से दुष्कर्म करने के मामले में महिला थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी को जयपुर से गिरफ्तार किया है.

बूंदी न्यूज, राजस्थान न्यूज, rajasthan news, bundi news
बूंदी में नाबालिग से दुष्कर्म मामले में एक आरोपी गिरफ्तार

बूंदी. जिले की महिला थाना पुलिस ने चार महीने से फरार चल रहे दुष्कर्म के आरोपी को जयपुर से गिरफ्तार कर लिया है. महिला थाना प्रभारी अंजना नोगिया ने बताया कि चार महीने पहले शहर के बाहरली बूंदी निवासी आरोपी पर नाबालिग ने दुष्कर्म करने का आरोप लगाया था. जिसपर नाबालिग का मेडिकल मुआयना करवाकर मामले की जांच शुरू कर दी गई थी. घटना के वक्त आरोपी फरार था, जिसके बाद से ही उसकी तलाश की जा रही थी.

बूंदी में नाबालिग से दुष्कर्म मामले में एक आरोपी गिरफ्तार

पढ़ें: धौलपुर: चंबल के ईनामी डकैत केशव गुर्जर गैंग के दो सदस्य गिरफ्तार

साथ ही तीन दिन पहले आरोपी की लोकेशन जयपुर में मिली थी. इसके बाद सूचना पर बूंदी महिला थाने से टीम रवाना करवाई गई थी. जहां से टीम ने आरोपी को गिरफ्तार किया और बूंदी ले आई. उक्त आरोपी पर पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. फिलहाल महिला थाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जहां से उसे मंगलवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा.

पाली में मारवाड़ा जंक्शन के एक शिक्षक ने छात्रा को भेजें अश्लील मैसेज और वीडियो, शिक्षक को किया गया एपीओ..

मारवाड़ जंक्शन के एक विद्यालय में कार्यरत प्रथम ग्रेड के शिक्षक ने अपने ही विद्यालय की छात्रा को अश्लील वीडियो और मैसेज भेजे. छात्रा की शिकायत पर परिजनों ने स्कूल पहुंच कर शिक्षक की इस हरकत पर आक्रोश जताया और कार्रवाई की मांग की. इसके बाद शिक्षक को जिला मुख्यालय एपीओ कर दिया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.