ETV Bharat / state

जयपुर के अधेड़ व्यक्ति ने बूंदी में की खुदकुशी, दो दिन से था लापता

author img

By

Published : Jun 16, 2020, 3:50 PM IST

बूंदी में एक व्यक्ति के खुदकुशी करने का मामला सामने आया है. शिनाख्त के बाद पता चला कि मृतक व्यक्ति जयपुर का निवासी है. फिलहाल, पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया.

खुदकुशी की खबर  मालवीय नगर थाना पुलिस  बूंदी कोतवाली पुलिस  जहर खाकर खुदकुशी  चाय की थड़ी पर शव  bundi news  committed suicide in bundi  अधेड़ व्यक्ति ने की खुदकुशी  middle-aged man commits suicide  suicide news  malviya nagar thana police
अधेड़ व्यक्ति ने बूंदी में की खुदकुशी

बूंदी. जिले में जयपुर निवासी एक अधेड़ ने जहर खाकर खुदकुशी कर ली. अधेड़ का शव कोतवाली थाने से महज 100 मीटर की दूरी पर स्थित चाय की धड़ी पर मिला. पुलिस की शिनाख्त में पता चला कि मृतक व्यक्ति राजधानी जयपुर में मालवीय नगर का निवासी है, जिसकी पहचान गिरीश सक्सेना के रूप में हुई.

अधेड़ व्यक्ति ने बूंदी में की खुदकुशी

जानकारी के मृतक व्यक्ति पिछले दो दिन से घर से गायब था. फिलहाल परिवार वालों ने मृतक के गुमशुदगी की रिपोर्ट जयपुर के मालवीय नगर थाने में करवाई थी. अधेड़ की तलाश करते हुए मालवीय नगर थाना पुलिस बूंदी पहुंची. ऐसे में बूंदी कोतवाली पुलिस की मदद से अधेड़ की तलाश जारी ही थी कि इसी बीच बूंदी थाने पर सूचना आई कि एक अधेड़ व्यक्ति की लाश थाने से 100 मीटर की दूरी पर पड़ी हुई है.

पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक की पहचान हुई. पुलिस के मुताबिक मृतक व्यक्ति का शव करीब 12 घंटे से अधिक समय का बताया जा रहा है. शव के पास पुलिस को जहर की पुड़िया भी मिली है. ऐसे में पुलिस अनुमान लगा रही है कि व्यक्ति ने जहर खाकर खुदकुशी की है.

यह भी पढ़ेंः झालावाड़: महिला ने फांसी लगा कर की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी

उधर, बताया जाता है कि मृतक व्यक्ति कई दिनों से मानसिक प्रताड़ना में चल रहा था और घर से अचानक दो दिन पहले निकल गया था. वह कैसे बूंदी पहुंचा, फिलहाल इस मामले की जांच बूंदी और जयपुर थाना पुलिस कर रही है. मृतक का बूंदी कोतवाली पुलिस ने जयपुर पुलिस की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.