बूंदी में नकली सोना देने और 5 लाख रुपए की लूट मामले का खुलासा, मुख्य आरोपी गिरफ्तार

author img

By

Published : Feb 17, 2021, 11:06 PM IST

bundi news,accused arrested

बूंदी की सदर थाना पुलिस की स्पेशल टीम ने रामनगर कंजर कॉलोनी में असली सोना बताकर नकली देने और 5 लाख रुपए की लूट करने के मामले में खुलासा कर मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी से पुलिस ने लूट की राशि और नकली सोने भी बरामद कर लिए हैं.

बूंदी. पुलिस ने रामनगर कंजर बस्ती में अल सुबह बुधवार को हुई असली सोना बताकर नकली सोने के बिस्किट और 5 लाख रुपए लूट के मामले में कुछ ही घंटों में मामले का खुलासा कर दिया है. बूंदी एसपी शिवराज मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक किशोरीलाल, बूंदी पुलिस उपाधीक्षक धर्मेंद्र कुमार, सदर थाना प्रभारी सत्यनारायण मालव, डीएसटी के सहायक उपनिरीक्षक शिवराज सिंह, राकेश बैसला, कांस्टेबल जेठाराम, अशोक, कमलेश और चालक रविंद्र त्यागी के नेतृत्व में गठित टीम ने मामले का कुछ ही घंटों में खुलासा कर दिया है.

लूट मामले में मुख्य आरोपी गिरफ्तार

सदर थाना पुलिस की स्पेशल टीम ने रामनगर निवासी जयपाल नामक एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिससे पूछताछ करने पर पता चला कि उसने नकली सोना बेचा है और नकली पुलिस बन कर मध्य प्रदेश निवासी महिला सहित चार लोगों से करीब 2 लाख रुपए की ठगी की है. इस पर पुलिस ने आरोपी से 2 लाख रुपए भी बरामद कर लिए हैं. बाकी अन्य आरोपी की तलाश की जा रही है. बता दें कि मध्य प्रदेश निवासी पीड़ितों ने 5 लाख रुपए की लूट का आरोप लगाया था, लेकिन पुलिस जांच में केवल 2 लाख रुपए ही सामने आए.

जानकारी के मुताबिक, घटना के बाद पीड़ित लोगों द्वारा सदर थाना पुलिस को दी गई सूचना के बाद मोके पर पहुंची सदर थाना पुलिस ने तीन घायलों को जिला चिकित्सालय में उपचार के लिए भर्ती करवा दिया था. घटना के सबंध में इंदौर निवासी पीड़ित संतोष राठौड़ और श्यामा राठौड़ ने बताया कि उन्हें कुछ दिन पूर्व सांवरिया सेठ मंदिर में मिले बस्ती के जयपाल कंजर ने उसके पास सस्ता सोना होने के बारे में कहा था. इसके बाद उनके द्वारा रामनगर कंजर बस्ती आने पर उसने उन्हें असली सोना दिखाया था, जिसकी जांच करवाने पर वह असली निकला था. नकली होने का विरोध किया, तो लोगों ने मारपीट करना शुरू कर दिया और पीड़ित के अनुसार वहां कुछ लोग नकली पुलिस बनकर उनके साथ मारपीट भी करने लगे और बुरी तरह से घायल कर दिया था.

यह भी पढ़ें- कोटा: तेज रफ्तार ट्रेलर ने मौसा भांजे को कुचला, दोनों की हुई मौके पर मौत

इस मामले में सदर थाना प्रभारी सत्यनारायण मालव ने कहा कि इंदौर निवासी परिवादी ने उसके साथ 5 लाख रुपए की लूट होना बताया था, लेकिन हमारी जांच में केवल 2 लाख रुपए की लूट होना सामने आया है. इसकी बरामदगी कर पीड़ित को वापस लौटा दिए गए हैं. साथ में असली सोना बताकर नकली सोना कर धोखाधड़ी करने के मामले में भी पुलिस ने नकली सोने की बिस्किट बरामद कर लिए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.