ETV Bharat / state

लॉकडाउन में भी नहीं रूक रहा अवैध बजरी खनन का कारोबार, धड़ल्ले से निकल रही ट्रैक्टर ट्रॉली

author img

By

Published : Mar 28, 2020, 5:27 PM IST

पूरे देश में कोरोना के कहर के चलते लॉकडाउन है. सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है और दुकानें बन्द है. वहीं इसी बीच अवैध खनन माफियाओं का कारोबार खासा फल-फूल रहा है. बजरी माफियाओं के आगे पुलिसकर्मी भी बौने साबित हो रहे हैं.

bundi Illegal gravel trade news,  bundi news, बूंदी की खबर, बूंदी अवैध बजरी का कारोबार
लॉकडाउन में भी फल फूल रहा बजरी का अवैध कारोबार

केशवरायपाटन (बूंदी). देश में एक तरफ कोरोना महामारी फैली हुई है. जिससे पूरा देश लॉकडाउन है. पीएम मोदी ने लोगों से घरों में रहने की अपील की हैं. इसके बावजूद चम्बल नदी की प्रतिबंधित बजरी पर खनन माफिया जमकर चांदी कूट रहे हैं. केशवरायपाटन थाना क्षेत्र के बालिता गांव में चंबल नदी पर बजरी का अवैध कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है. भूमाफियाओं पर लॉकडाउन का कोई असर नहीं हो रहा है.

लॉकडाउन में भी फल फूल रहा बजरी का अवैध कारोबार

इससे जाहिर है कि इनकी जड़े कितनी गहरी हैं. बालिता में भूमाफियाओं के इस कदर हौसले बुलंद है कि दिन रात बजरी का परिवहन कर रहे हैं और उन्हें रोकने कोई नहीं पहुंचता है.

यह भी पढ़ें- डूंगरपुर से बड़ी खबर: इंदौर से लौटे पिता-पुत्र कोरोना पॉजिटिव, राजस्थान-गुजरात की सीमा सील

27 मार्च का है फुटेज

ग्रामीण भी इनकी शिकायत करने से कतराते हैं, क्योंकि इनकी जड़े गहरी जमी हुई हैं. यह शिकायतकर्ताओं को धमकाते हैं. बीते 27 मार्च का सीसीटीवी फुटेज ईटीवी भारत के पास मौजूद हैं. जिसमे बजरी के टैक्ट्रर बेरोकटोक गुजरते नजर आ रहे है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.