ETV Bharat / state

आंखों में 'बाढ़' : केशोरायपाटन में मकान ढहा, पूरा परिवार मलबे में दबा...एक साथ उठी 7 अर्थियां, हर कोई सन्न

author img

By

Published : Aug 4, 2021, 10:32 AM IST

Updated : Aug 4, 2021, 5:18 PM IST

बूंदी के केशोरायपाटन में मंगलवार देर रात एक मकान ढह गया, जिसमें पूरा परिवार मलबे में दब गया. हादसे में परिवार के 7 लोगों की मौत हो गई. इस हादसे के बाद हर आंख नम हो गई.

7 people of the same family buried,  House collapsed in Keshoraipatan
केशोरायपाटन में मकान ढहा

केशोरायपाटन (बूंदी). इलाके में लगातार हो रही बरसात जानलेवा साबित हो रही है. देर रात केशोरायपाटन शहर के नाव घाट रोड पर बड़ा हादसा हो गया. यहां टीले के पास नगर पालिका की सुरक्षा दीवार एक मकान पर जा गिरी. मकान में सो रहा पूरा परिवार मलबे में दब गया.

इस हादसे में परिवार के 7 लोगों की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर एक महिला और बच्ची को बाहर निकाल लिया था, जिन्हें गम्भीर अवस्था में कोटा रेफर किया गया था. महिला और बच्ची ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. जबकि पांच अन्य की तलाश के लिए एनडीआरएफ और सिविल डिफेंस की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया.

केशोरायपाटन में मकान ढहा

ये ऑपरेशन करीब 10 घण्टे तक चला. परिवार के बाकी सदस्यों के शव बाहर निकाल लिये गये हैं. एक ही परिवार के 7 सदस्यों की मौत से शहर भर में माहौल गमगीन हो गया. महेंद्र केवट और उनका पूरा परिवार इस हादसे का शिकार हो गया. रात में जब दीवार मकान पर गिरी तो तेज धमाका हुआ.

पढ़ें- रौद्र रूप: Danger Mark से 13 मीटर ऊपर बह रही चंबल, बाढ़ की चपेट में आ सकते हैं 50 से अधिक गांव

पड़ोसी दौड़कर मौके पर पहुंचे तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई. मकान मलबे का ढेर बन चुका था. उन्होंने केशोरायपाटन पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने पड़ोसियों और कुछ नगर पालिका कर्मचारियों की मदद से तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया. जिसमें एक महिला और बच्ची को निकाला गया.

इसके बाद जेसीबी की लिए इंतजार करना पड़ा. वक्त पर पालिका की जेसीबी नहीं मिलने से लोगों में रोष भी था. सुबह साढ़े 5 बजे जेसीबी उपलब्ध हो सकी. इसके बाद रेस्क्यू फिर शुरू किया गया. पुलिस उपाधीक्षक नीतिराज सिंह और पालिकाध्यक्ष कन्हैयालाल कराड घटनास्थल पर मौजूद रहे. बाद में जिला कलेक्टर आशीष गुप्ता और एसपी शिवराज मीणा ने भी मौके का जायजा लिया.

ये बने काल का ग्रास

हादसे में महेंद्र केवट (40), अनिता (35), मीरा, तमन्ना, खुशी, दीपिका और कान्हा की मौत हो गई. एक साथ जब भरे पूरे परिवार की 7 अर्थियां उठीं तो हर किसी की आंख में पानी उतर आया.

Last Updated : Aug 4, 2021, 5:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.