ETV Bharat / state

बूंदी में हीरालाल नागर, बोले विकास में नहीं रहेगी कोई कमी, तो वहीं बांसवाड़ा पहुंचे विधानसभा अध्यक्ष

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 3, 2024, 7:09 PM IST

राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार हीरालाल नागर बुधवार को मंत्री पद की शपथ लेने के बाद पहली बार बूंदी पहुंचे. हीरालाल नागर ने कहा कि बूंदी को विकास में पिछड़ने नहीं दिया जाएगा. वहीं, विधानसभा अध्यक्ष बनने के बाद वासुदेव देवनानी भी पहली बार बांसवाड़ा पहुंचे. उन्होंने माता त्रिपुर सुंदरी मंदिर के दर्शन किए और पूजा अर्चना की.

बूंदी के विकास में नहीं रहेगी कोई कमी
बूंदी के विकास में नहीं रहेगी कोई कमी

हीरालाल नागर बुधवार को मंत्री पद की शपथ लेने के बाद पहली बार बूंदी पहुंचे

बूंदी/बांसवाड़ा. राज्य मंत्री पद की शपथ लेने के बाद हीरालाल नागर पहली बार बूंदी पहुंचे. भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने निजी रिसॉर्ट में आयोजित कार्यक्रम में हीरालाल नागर का स्वागत किया. राज्यमंत्री नागर ने कहा कि बूंदी के सर्वांगीण विकास में कोई कमी नही रखी जाएगी. वहीं, विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने बांसवाड़ा में पहुंचकर त्रिपुर सुंदरी मंदिर में पूजा अर्चना की.

नागर ने कहा कि विधानसभा चुनाव में भाजपा ने बूंदी में एक भी सीट नहीं जीती, लेकिन जिले को विकास पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा, विकास के मामले में बूंदी को बिल्कुल भी पिछड़ने नहीं दिया जाएगा. राज्य सरकार की ओर से जिले के विकास के लिए विशेष प्रयास किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि आमजन की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता से किया जाएगा. अधिकारियों को निर्देशित किया जाएगा का कार्यकर्ताओं और जनता की समस्याओं को प्राथमिकता से सुनें.

इसे भी पढ़ें-पेपर लीक माफियाओं को जेल भेजेंगे, चाहे अपराधी मंत्री स्तर का ही क्यों न हो: राज्यमंत्री हीरालाल नागर

जल्द होगा विभागों का बंटवारा : हीरालाल नागर से जब मंत्रियों के विभागों के बंटवारे के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल जल्द ही सभी मंत्रियों को विभाग का बंटवारा कर देंगे, आप लोगों को जल्द ही शुभ समाचार मिलेगा. जयपुर से कोटा-सांगोद जाते समय राज्य मंत्री हीरालाल नागर का पेच की बावड़ी, हिंडोली, बड़ा नयागांव, रामगंज बालाजी, तालेड़ा सहित एक दर्जन जगहों पर कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया.

विधानसभा अध्यक्ष का बांसवाड़ा दौरा : अपनी एकदिवसीय यात्रा पर विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी बुधवार को माता त्रिपुर सुंदरी मंदिर पहुंचे. भाजपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने देवनानी का स्वागत और सम्मान किया. इस दौरान उन्होंने मंदिर के गर्भ ग्रह में विशेष पूजा अर्चना की. उन्होंने कहा कि "मैंने मां से प्रार्थना की है कि यह सरकार लोगों का दुख-दर्द दूर कर सके और इस प्रदेश को देश में नंबर वन बनाए. हमें जो दायित्व दिया गया है उसे पूरी निष्ठा और ईमानदारी से पूरा कर सकें हमें ऐसी ताकत मिले." उन्होंने कहा कि "नया दायित्व मिलने के बाद पहली बार यहां पर आया हूं. राम मंदिर को लेकर उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से आध्यात्मिक के साथ आर्थिक दृष्टि से देश आगे बढ़ रहा है, इसी तरह आगे बढ़ता रहेगा, मैंने माता रानी से प्रार्थना की है कि हमारा देश एक बार फिर से विश्व गुरु बने."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.