ETV Bharat / state

बूंदी में तेज आंधी के साथ जमकर बरसे बदरा, लोगों को गर्मी से मिली राहत

author img

By

Published : Jun 13, 2020, 7:30 PM IST

बूंदी में शनिवार को तेज आंधी के साथ जोरदार बारिश हुई. जिससे जिले वासियों को गर्मी और उमस से राहत मिली है, साथ ही तापमान में गिरावट देखी गई है. वहीं, बूंदी जिले के धान की रोपाई कर रहे किसानों को इस बारिश से राहत मिली है. बारिश होने से किसानों के खेत पानी से तर हो गए हैं.

Rain in Bundi, Bundi Rain News
बूंदी में तेज आंधी के साथ हुई जमकर बारिश

बूंदी. जून की तेज गर्मी के बीच शनिवार को प्री मानसून के सीजन की दूसरी बारिश हुई है. करीब आधे घंटे तक तेज बारिश से जिले के लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली है. इस दौरान तेज बारिश के साथ आंधी तूफान का भी दौर देखने को मिला. तेज आंधी-तूफान होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. कई लोगों के तिरपाल और टीन शेड सहित सामान हवा में उड़ गए, जिससे लोगों को नुकसान उठाना पड़ा है.

बूंदी में तेज आंधी के साथ हुई जमकर बारिश

जानकारी के अनुसार बूंदी में सुबह से भीषण गर्मी का दौर जारी था. वहीं, दोपहर होने तक भीषण गर्मी का दौर उमस में तब्दील हो गया और उमस ने लोगों के पसीने छुड़वा दिए थे. ऐसे में शाम होने के साथ मौसम अचानक से परिवर्तित हुआ और आसमान में बादल छाने लगे. इसके बाद तेज हवाओं के साथ बरसात का दौर शुरू हो गया. बारिश के साथ इसी बीच तेज आंधी शुरू हो गई, जिसमें तेज हवाओं ने खूब कहर बरपाया. गनीमत यह रही कि अंधड़ ने किसी को भारी नुकसान नहीं पहुंचाया, ना ही कोई जनहानि इस दौरान सामने आई.

पढ़ें- जालोरः तेज हवा के साथ रानीवाड़ा में बारिश, गर्मी से राहत, किसानों के खिले चेहरे

बारिश से तापमान में गिरावट देखी गई है. बारिश होने के साथ ही मौसम भी सुहाना हो गया है. मानसून के पहले प्री मानसून की बारिश बूंदी के किसानों के लिए वरदान साबित होगी, क्योंकि मानसून आने तक सभी किसान अपनी रोपाई कर चुके होंगे. रोपाई के समय किसानों को पानी की आवश्यकता है. ऐसे में किसानों को पानी के रूप में आसमान से राहत मिली है. इससे किसान खुश हैं और अपनी रोपाई में जुटे हुए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.