धोखाधड़ी का शिकार हुई कांग्रेस विधायक की पुत्री, पुलिस ने आरोपी किया गिरफ्तार

धोखाधड़ी का शिकार हुई कांग्रेस विधायक की पुत्री, पुलिस ने आरोपी किया गिरफ्तार
जमीन के जाली दस्तावेज बनाकर फसल बीमा के लिए धोखाधड़ी करने का एक मामला सामने आया (fraud case with Congress MLA daughter in Bundi) है. पुलिस के अनुसार कांग्रेस विधायक रामनारायण मीणा की बेटी के नाम से गेंडोली में जमीन है. जिसके फर्जी दस्तावेज बना आरोपियों ने फसल बीमा का क्लेम उठाने की कोशिश की. इस संबंध में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है और एक फरार है. एक महिला आरोपी को जमानत मिल गई है.
बूंदी. कोटा जिले के पीपल्दा विधानसभा सीट से कांग्रेस के विधायक रामनारायण मीणा की बेटी निर्मला मीणा से धोखाधड़ी का मामला सामने आया (fraud case with Congress MLA daughter in Bundi) है. धोखाधड़ी का यह मामला जमीन के कूटरचित दस्तावेज तैयार कर फसल बीमा हड़पने का है. इस मामले में बूंदी पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया. उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है.
इस संबंध में गेंडोली थाने में साल 2021 में मुकदमा दर्ज हुआ था. इस मामले में एक आरोपी फरार है. वहीं एक महिला आरोपी को हाईकोर्ट ने जमानत दी है. थानाधिकारी सुरेश गुर्जर के अनुसार विधायक पुत्री निर्मला मीणा की गेंडोली कला गांव में जमीन है. इस जमीन के अक्टूबर 2020 से अप्रैल 2022 तक के लिए मुनाफा काश्त के कूटरचित दस्तावेज जलौदा निवासी उर्मिला पत्नी हेमराज मीणा, कुलदीप पुत्र गिरीराज व जयस्थल निवासी अशोक पुत्र सत्य नारायण मीणा ने तैयार किए थे.
पढ़ें: जमीन के नाम पर धोखाधड़ी, कांग्रेस विधायक पर FIR
जिसमें रबी व खरीफ की फसल के लिए ढाई लाख रुपए में काश्त पर लेने का फर्जी स्टाम्प पेपर शामिल है. बाद में आरोपियों ने इन्हीं दस्तावेजों के आधार पर प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का क्लेम उठाने के लिए पहले फसल में खराबा बताया. इसके बाद फर्जी दस्तावेज बीमा कंपनी में प्रस्तुत कर दिए. इस मामले में बीमा कंपनी से जानकारी मिलने के बाद 23 अप्रैल 2021 को आरोपियों के खिलाफ गेंडोली थाने में प्रकरण दर्ज किया गया था.
पढ़ें: प्लॉट का फर्जी तरह से इकरारनामा करके बेचा, एक व्यक्ति गिरफ्तार
मुकदमा दर्ज होने के बाद आरोपी फरार हो गए. वहीं उन्होंने हाईकोर्ट में जमानत अर्जी भी दाखिल की थी. जिस पर न्यायालय ने महिला आरोपी उर्मिला को जमानत दे दी. इस मसले में पुलिस ने अशोक मीणा को गिरफ्तार किया है. वहीं आरोपी कुलदीप की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है.
