ETV Bharat / state

बूंदी: पति पर रेप के आरोप को पूर्व प्रधान ममता गुर्जर ने कहा झूठा, कहा- दोषी पाए गए तो खुद करवा दूंगी गिरफ्तार

author img

By

Published : Dec 25, 2020, 10:28 PM IST

बूंदी के हिंडोली कि पूर्व प्रधान ममता गुर्जर के पति वकील अनिल गुर्जर पर एक महिला ने रेप के आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है. इस मामले में पूर्व प्रधान ममता गुर्जर ने पत्रकार वार्ता आयोजित कर मामले को बनावटी बताया है और कहा है कि इस केस में पुलिस बिना किसी दबाव में त्वरित कार्रवाई करे.

former pradhan mamta gurjar, rape case in bundi
अपने पति पर लगे रेप के आरोप पर पूर्व प्रधान ममता गुर्जर ने कहा

बूंदी. जिले में हिण्डोली क्षेत्र की एक महिला द्वारा वकील अनील गुर्जर के विरुद्व दुष्कर्म के आरोप लगाते हुए महिला थाने में मुकदमा दर्ज करवाए जाने के बाद वकील के समर्थन में आई हिण्डोली पंचायत समिति की पूर्व प्रधान ममता गुर्जर ने आज प्रेसवार्ता कर महिला द्वारा उनके पति पर लगाये गये दुष्कर्म के आरोपों को झुंठा और बेबुनियाद बताया है. इस दोरान पूर्व प्रधान ममता गुर्जर ने आरोप लगाने वाली महिला के चरित्र पर सवाल उठाते हुए उसके द्वारा पूर्व में भी दो लोगो के विरुद्व दुष्कर्म के आरोप लगाये जाने की बात कहते हुए, पूरे मामले को राजनीति से प्रेरित बताया.

अपने पति पर लगे रेप के आरोप पर पूर्व प्रधान ममता गुर्जर ने कहा

साथ ही में उन्होने बताया कि उनके द्वारा हिण्डोली पंचायत समिति में प्रधान रहते समय मंनरेगा में 90 लाख का भ्रष्टाचार उजागर किया था, जिसमें तत्कालिन विकास अधिकारी सहित 70 कार्मिक शामिल थे. इस दोरान उक्त भ्रष्टाचारियों को बचाने के प्रयासों में जुटे हिण्डोली के एक स्थानिय नेता के निशाने पर आ गई थी, जिसके चलते उक्त नेता द्वारा उनके पति के विरुद्व षड्यंत्र रच कर फंसाया जा रहा है, जिसमें पुलिस उक्त नेता के दवाब में काम कर रही है, जिसके चलते उन्हें सच्चाई बताने के लिए मिडिया के समक्ष आना पड़ा है.

ममता गुर्जर ने यहां तक कह दिया कि यदि जांच में उनके पति दोषी पाए जाते हैं, तो वह खुद पुलिस के सामने उनके पति को गिरफ्तार करवा देगी. यदि जांच में वह निर्दोष पाए जाते हैं, तो ऐसी महिलाओं पर पुलिस झूठे मुकदमे लगाने के मामले दर्ज करें, ताकि समाज में सच्चाई सामने आ सके. ऐसे में उन्हे उम्मीद है कि मिडिया द्वारा सच्चाई को उजागर किए जाने से उनके पति को न्याय मिलेगा. इससे पुर्व अभिभाषक परिषद हिंडोली के एक प्रतिनिधी मंडल ने भी जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर निष्पक्ष कार्रवाई करने की मांग की है.

यह भी पढ़ें- सीएम गहलोत ने की कृषि कानून वापस लेने की मांग, कहा- ठंड में किसान ठिठुर रहे हैं लेकिन केंद्र सरकार संवेदनहीन बनी है

बता दें कि 1 सप्ताह पूर्व महिला थाने में एक महिला ने हिंडोली निवासी वकील अनिल गुर्जर पर दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया था, जिस पर महिला थाने में वकील के विरुद्ध 376 में मामला दर्ज कर जांच शुरू की. महिला का आरोप था कि केस लड़ने के बहाने उसके साथ कार में दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया. इस मामले में महिला थाना पुलिस भी जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.