ETV Bharat / state

बूंदी में जमीन विवाद पर दो पक्षों में मारपीट, एक पक्ष से आक्रोशित ग्रामीणों ने दो वाहन फूंके

author img

By

Published : Dec 18, 2022, 10:57 PM IST

Updated : Dec 18, 2022, 11:08 PM IST

बूंदी के दबलाना थाना इलाके के सावंतगढ़ गांव में आज जमीन विवाद को लेकर दो पक्ष में बवाल हो गया. दोनों तरफ से जमकर लाठी-डंडे चले एक पक्ष से ग्रामीणों ने दो वाहनों को आग के हवाले कर दिया. पुलिस ने मामले में 10 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

ruskus in Bundi
ruskus in Bundi

बूंदी में बवाल

बूंदी. जिले के दबलाना थाना इलाके के सावंतगढ़ गांव में रविवार को जमीन कब्जे को लेकर बवाल हो गया. मामले में दो पक्षों के जमकर लाठी डंडे-चले. इस दौरान जमीन कब्जा लेने गए एक पक्ष को दूसरे पक्ष से जुटे ग्रामीणों ने पीटकर खदेड़ दिया. यही नहीं आक्रोशित ग्रामीणों ने दो वाहनों को भी आग के हवाले कर दिया. मारपीट में कई लोगों को चोट भी आई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों से 10 लोगों को गिरफ्तार किया है. एक पक्ष की तरफ से पुलिस ने मुकदमा भी दर्ज कर लिया है.

दबलाना थाने के एसएचओ रामेश्वर जाट ने बताया कि सावंतगढ़ गांव में खातेदार हनुमान के नाम एक जमीन थी जिसका कब्जा सत्यनारायण धाकड़ के पास है. इस जमीन को खातेदार हनुमान ने सत्यनारायण गुर्जर को बेच दिया. रविवार को इस जमीन पर कब्जा लेने के लिए सत्यनारायण गुर्जर दो वाहनों में लोगों को लेकर पहुंचा था. जमीन कब्जे को लेकर सत्यनारायण गुर्जर और सत्यनारायण धाकड़ के बीच झड़प हो गई.

पढ़ें. अलवर में अतिक्रमण हटाने के दौरान बवाल, सरपंच पर धारदार हथियार से हमला...फायरिंग भी

इस दौरान सत्यनारायण धाकड़ और उसके साथी विमल के साथ सत्यनारायण गुर्जर और उनके समर्थकों ने मारपीट शुरू कर दी. घटना की जानकारी पर ग्रामीण भी पहुंच गए. आक्रोशित ग्रामीणों ने सत्यनारायण गुर्जर और उसके साथ कब्जा लेने पहुंचे लोगों को गांव से खदेड़ दिया. ग्रामीणों की भीड़ देख सत्यनारायण गुर्जर पक्ष के लोग वाहन छोड़कर भाग निकले. आक्रोशित ग्रामीणों ने सत्यनारायण पक्ष के लोगों को दोनों वाहनों को आग के हवाले कर दिया.

एसएचओ रामेश्वर जाट का कहना है कि घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और कब्जा करने पहुंचे 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया. इसके साथ ही एहतियातन गांव में जाप्ता भी तैनात किया है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कब्जा धारक सत्यनारायण धाकर और खातेदार हनुमान के ग्रुप के भी पांच लोगों को गिरफ्तार किया है.

Last Updated :Dec 18, 2022, 11:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.