ETV Bharat / state

बूंदी : 23 फरवरी को शिक्षा विभाग कर्मचारी सहकारी समिति का वार्षिक अधिवेशन, सभी तैयारियां पूरी

author img

By

Published : Feb 22, 2020, 12:00 AM IST

बूंदी में शिक्षा विभाग कर्मचारी सहकारी समिति का वार्षिक अधिवेशन 23 फरवरी को आयोजित होगा. जिसको लेकर समिति ने सभी तैयारी पूरी कर ली है.

राजस्थान खबर,  Bundi news
बूंदी में समिति का वार्षिक अधिवेशन 23 फरवरी को होगा

बूंदी. जिले में शिक्षा विभाग कर्मचारी सहकारी समिति की शुक्रवार को प्रेस कॉफ्रेंस का आयोजन किया गया. जिसमें समिति के पदाधिकारी द्वारा वार्षिक अधिवेशन का पोस्टर का विमोचन किया गया.जिसमें शिक्षा विभाग कर्मचारी सहकारी समिति द्वारा करवाए गए 45 वर्षों से शिक्षा विभाग के समस्त कैडर के कर्मचारियों के हितार्थ सेवा कार्य को पोस्टर में सम्मिलित किया गया है. यह वार्षिक अधिवेशन 23 फरवरी को शहर के चौगान गेट स्थित जैन मंदिर में आयोजित होगा. इसको लेकर समिति ने सभी तैयारी पूरी कर ली है.

बूंदी में समिति का वार्षिक अधिवेशन 23 फरवरी को होगा

इस सहकारी समिति के माध्यम से सभी शिक्षकों को बिना गारंटी से लोन दिया जाता है. साथ में सभी शिक्षकों को उनकी समस्याओं के आधार पर शिक्षा विभाग कर्मचारी सहकारी समिति उनकी आर्थिक मदद करती है. यही नहीं कर्मचारी की मृत्यु होने पर समिति द्वारा 25 हजार की सहायता राशि भी उनके परिवार को उपलब्ध करवाई जा रही है. यह समिति बूंदी शहर में कई जगह पर विकास कार्यों को लेकर भी सार्थक साबित हुई है.

पढ़ेंः स्पेशल: ऐसा शिवालय जिसकी स्थापना से हुई थी भगवान कृष्ण की विजय

समिति के अध्यक्ष तेजमल शर्मा ने बताया, कि समिति लगातार अपने क्षेत्र में अग्रणी बनती जा रही है. समिति के सभी कार्यों को ऑनलाइन किया जा रहा है. सॉफ्टवेयर और मोबाइल ऐप के जरिए काम में पारदर्शिता लाई गई है. कर्मचारियों की आय में कितनी कटौती हो रही है, इसको भी पारदर्शिता पूर्ण दर्शाया जा रहा है.

23 फरवरी को आयोजन में शिक्षा विभाग कर्मचारी सहकारी समिति में मुख्य अतिथि पूर्व वित्त राज्य मंत्री हरिमोहन शर्मा होंगे. जिसमें शिक्षा विभाग के जिले भर के समस्त कैडर के कर्मचारी अधिवेशन में मौजूद रहेंगे. इस दौरान शिक्षा विभाग कर्मचारी सहकारी समिति द्वारा साल भर का लेखा जोखा कर्मचारियों के सामने प्रस्तुत किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.