ETV Bharat / state

बूंदीः केशवरायपाटन में पूर्व सरपंच के बेटे के शादी समारोह में 100 से अधिक लोग, एक लाख का लगा जुर्माना

author img

By

Published : May 5, 2021, 8:44 AM IST

पूर्व सरपंच पर लगा जुर्माना, Former sarpanch fined
पूर्व सरपंच के बेटे के शादी समारोह में 100 से अधिक लोग

पूर्व सरपंच राममूर्ति नागर-कन्हैयालाल नागर को बेटे के सगाई समाराेह के दाैरान कोविड-19 प्राेटाेकाॅल की बेपरवाही करना भारी पड़ गया. समारोह में 100 से अधिक मेहमानों के शामिल होने की वजह से डीएसपी नीतिराज सिंह ने एक लाख रुपए का जुर्माना लगा दिया.

केशवरायपाटन (बूंदी). उपखण्ड क्षेत्र में कोरोना संक्रमण को लेकर उपखण्ड प्रशासन काफी सतर्क नजर आ रहा है. संक्रमण को लेकर प्रशासन की सख्ती इस कदर है कि लापरवाह लोगों पर प्रशासन पूरी सख्ती दिखा रहा है. सामूहिक आयोजनों में जहां अनुमति से अधिक भीड़ दिखने पर जुर्माना वसूल किया जा रहा है तो वहीं बेवजह घूमते लोगों को क्वारंटीन किया जा रहा है.

पढ़ेंः मेडिकल ऑक्सीजन और दवाइयों की कालाबाजारी रोकने के लिए अभियान शुरू

एसडीएम एचडी सिंह ने बताया कि क्षेत्र के रंगपुरिया नयागांव में पूर्व सरपंच राममूर्ति नागर-कन्हैयालाल नागर को बेटे के सगाई समाराेह के दाैरान कोविड-19 प्राेटाेकाॅल की बेपरवाही करना भारी पड़ गया. सगाई-मंडप समारोह में 100 से अधिक मेहमान मौजूद थे, जबकि आयाेजन के लिए 31 जनों की स्वीकृति दी हुई है. भोजन के लिए रखे गए सामान से साफ प्रतीत हो रहा था कि शाम को 500 मेहमानों का स्नेहभोज होना था.

गांवाें में जिम्मेदार जनप्रतिनिधि अगर ऐसा करेंगे तो गंभीर बात है. एसडीएम एचडी सिंह और डीएसपी नीतिराज सिंह अचानक पहुंच गए और वहां का नजारा देखकर एक लाख रुपए का जुर्माना लगा दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.