ETV Bharat / state

Couple Dies By Suicide: बूंदी में प्रेमी जोड़े ने की खुदकुशी, 4 साल पहले प्रेमिका की हुई थी शादी

author img

By

Published : Apr 15, 2023, 4:47 PM IST

बूंदी में प्रेमी जोड़े ने खुदकुशी कर ली. पुलिस की ओर से बताया गया कि दोनों के बीच पिछले लंबे अरसे से प्रेम प्रसंग चल रहा था. साथ ही प्रेमिका की चार साल पहले शादी हो गई थी. जबकि प्रेमी अविवाहित (girlfriend married four years ago) था.

Couple Dies By Suicide in bundi
Couple Dies By Suicide in bundi

बूंदी. जिले में प्रेमी जोड़े के खुदकुशी का मामला सामने आया है. जोड़े ने शुक्रवार रात को खुदकुशी की. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. वहीं, दोनों इंद्रगढ़ थाना क्षेत्र के निवासी बताए जा रहे हैं. पुलिस की ओर से बताया गया कि प्रेमिका की शादी हो चुकी थी और उसकी कोई संतान नहीं थी. जबकि प्रेमी युवक अविवाहित था. दोनों के बीच पिछले लंबे समय से प्रेम प्रसंग चला रहा था. इसी बीच प्रेमिका की शादी हो गई, जिससे प्रेमी खासा नाराज था.

इंद्रगढ़ थाना अधिकारी रामेश्वर जाट ने बताया कि यह घटना शुक्रवार देर रात की है. जिसकी सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवा दिया गया था. वहीं, शनिवार को परिजनों की मौजूदगी में दोनों शवों का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया गया. इसके बाद दोनों शवों को उनके स्वजनों को सौंप दिया गया.

इसे भी पढ़ें - Couple Dies By Suicide: भरतपुर में प्रेमी जोड़े ने की खुदकुशी, मामले की जांच में जुटी पुलिस

थाना अधिकारी ने बताया कि करीब चार साल पहले प्रेमिका की शादी हुई थी. वहीं, बीते तीन महीने से प्रेमिका अपने सुसराल में थी, लेकिन दोनों ने गांव के समीप आकर खुदकुशी की. प्रारंभिक जांच में ये प्रेम प्रसंग का मामला माना जा रहा है, क्योंकि दोनों एक ही गांव के थे और एक ही साथ खुदकुशी किए हैं. हालांकि, पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है. साथ ही परिजनों से भी उक्त मामले में पूछताछ की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.