ETV Bharat / state

बूंदी में कोरोना का गिर रहा है ग्राफ, जिले में केवल 84 केस ही एक्टिव

author img

By

Published : Oct 6, 2020, 10:08 PM IST

बूंदी जिले में कोरोना वायरस के केवल 84 मरीज ही रह गए हैं. धीरे-धीरे मरीज कम होने से प्रशासन कोरोना वायरस के खात्मे की ओर अग्रसर है. पिछले कुछ दिनों से बूंदी में काफी कम कोरोना वायरस के पॉजिटिव मरीज आए हैं. 2 दिनों से बूंदी में एक भी कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने नहीं आया है.

Bundi Corona News, Corona in Bundi
बूंदी में कोरोना का गिर रहा है ग्राफ,

बूंदी. जिले में कोरोना वायरस का प्रकोप अब धीरे-धीरे कम होने लगा है. 1682 मरीज अब तक बूंदी जिले में पॉजिटिव आए हैं, जिनमें से केवल 84 मरीज ही अभी एक्टिव बने हैं. जुलाई व अगस्त, सितंबर माह में लगातार बूंदी में कोरोना वायरस का प्रकोप देखने को मिला. प्रशासन ने लगातार आमजन में कोरोना के बारे में जागरूकता फैलाई, यही कारण रहा कि बूंदी में आज 84 केस ही एक्टिव बचे हैं.

बूंदी में कोरोना का गिर रहा है ग्राफ,

जिला कलेक्टर आशीष गुप्ता ने बताया कि जिले में वर्तमान में 84 केस एक्टिव बने हुए हैं. बाकी अन्य केस डिस्चार्ज किए जा चुके हैं. सोमवार तक तो 100 मरीज कोरोना वायरस के थे, आज घटकर 84 रह गए हैं. उम्मीद की जा सकती है कि जल्द ही यह आंकड़ा शून्य तक भी पहुंचेगा.

पढ़ें- प्रदेश में कोरोना के 2,121 नए मामले आए सामने, 15 मौत...कुल आंकड़ा 1,48,316

जिला कलेक्टर आशीष गुप्ता ने कहा कि बूंदी प्रशासन लगातार कोरोना एडवाइजरी की पालना कराने को लेकर आमजन से अपील कर रहा है. राजस्थान सरकार द्वारा 'नो मास्क नो एंट्री' व कोरोना वायरस के विरुद्ध जन आंदोलन अभियान को आमजन तक पहुंचा रहा है. लगातार प्रशासन की कोरोना के खिलाफ युद्ध जारी है. इसी के चलते बूंदी में धीरे-धीरे कोरोना वायरस अब समाप्ति की ओर है.

जिला कलेक्टर आशीष गुप्ता ने बताया कि पूरी तरह से नहीं कह सकते कि बूंदी जिला कोरोना वायरस से मुक्त हो जाएगा, लेकिन उम्मीद की जा सकती है कि जल्द ही बूंदी में इस बीमारी का खात्मा होने वाला है. हालांकि बूंदी में अब तक 50 के आसपास लोगों की कोरोना वायरस की चपेट में आने से मौत भी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.