ETV Bharat / state

पायल रोहतगी को कोर्ट ले जाते समय कांग्रेस और बीजेपी कार्यकर्ता हुए आमने-सामने

author img

By

Published : Dec 16, 2019, 6:41 PM IST

फिल्म अभिनेत्री पायल रोहतगी को कोर्ट ले जाते समय कांग्रेस और बीजेपी कार्यकर्ता आमने-सामने हो गए. दोनों ही पक्षों से एक दूसरे के खिलाफ जमकर नारेबाजी हुई. इस दौरान पुलिस के बीच-बचाव के लिए आना पड़ा.

Payal Rohatgi, फिल्म अभिनेत्री पायल रोहतगी
Payal Rohatgi to bundi district court

बूंदी. गांधी-नेहरू परिवार के खिलाफ अभद्र टिप्पणी के आरोप में गिरफ्तार हुई फिल्म अभिनेत्री पायल रोहतगी को सोमवार के दिन बूंदी एसीजीएम कोर्ट में पेश किया गया. अभिनेत्री को 9 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. इस दौरान भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच हंगामा हो गया. दोनों पक्षों की ओर से जमकर नारेबाजी की गई. वहीं, सुरक्षा के लिहाज से तैनात भारी पुलिस बल ने शांती बहाल करवाई.

अभिनेत्री पायल रोहतगी को कोर्ट ले जाने के दौरान भाजपा-कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में तकरार

दरअसल, फिल्म अभिनेत्री पायल रोहतगी को सोमवार तड़के कड़ी सुरक्षा के बीच कोर्ट में पेशी के लिए ले जाया गया. जहां कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पायल रोहतगी के बयान की निंदा करते हुए उनके खिलाफ नारेबाजी की. वहीं बीजेपी कार्यकर्ताओं ने इस कार्रवाई पर नाराजगी जताते हुए विरोध किया गया.

पढ़ेंः 24 दिसंबर तक न्यायिक हिरासत में भेजी गईं अभिनेत्री पायल रोहतगी, नई जमानत अर्जी पर फैसला आना बाकी

इस दौरान हो रही ये नारेबाजी भाजपा और कांग्रेस के बीच शुरू हो गई. कार्यकर्ताओं के बीच गहमा-गहमी का माहौल हो गया. ऐसीजीएम कोर्ट के बाद नारेबाजी के दौरान हंगामा होते देख पुलिस ने भीड़ को खदेड़ना शुरू किया. इस दौरान कई कार्यकर्ताओं का पुलिस के साथ भी टकराव देखने को मिला. एक बार तो मामला इतना बढ़ गया था कि दोनों ही पार्टियों को बीच तनाव की स्थिति बन गई. लेकिन पुलिस ने टकराव होने से बचा लिया.

पढ़ेंः अभिनेत्री पायल रोहतगी के पति ने कहा- जो भी फैसला आएगा, वह मान्य होगा

क्या है मामला
दरअसल, फिल्म अभिनेत्री पायल रोहतगी ने सोशल मीडिया के जरिए नेहरू-गांधी परिवार के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी की थी. इसको लेकर बूंदी के एक कांग्रेस कार्यकर्ता चर्मेश शर्मा ने अभिनेत्री के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी. अभिनेत्री को पुलिस ने कई बार कोर्ट में पेश होने के लिए नोटिस दिया था. लेकिन उनकी ओर से कोई जवाब नहीं आने पर रविवार के दिन पुलिस ने अभिनेत्री पायल रोहतगी को अहमदाबाद से हिरासत में ले लिया था.

Intro:फिल्म अभिनेत्री पायल रोहतगी को कोर्ट ले जाते समय कांग्रेस और बीजेपी कार्यकर्ता आमने-सामने हो गए यहां पर उन्होंने जमकर एक दूसरे के खिलाफ नारेबाजी की बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा राहुल गांधी मुर्दाबाद के नारे लगाए जा रहे थे तो कांग्रेस की ओर से बीजेपी मुर्दाबाद के नारे लगाए जा रहे थे । जमकर हुई बहस के बाद पुलिस ने दोनों कार्यकर्ताओं के बीच टकराव को टलवाया और मामला शांत करवाया। वहीं बीजेपी ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस सरकार द्वारा दमनकारी नीति लाई जा रही है और एक छोटे से बयान के बाद फिल्म एक्ट्रेस को गिरफ्तार किया गया है और उन्हें में लाकर खड़ा कर दिया है इसका विरोध किया है ।


Body:बूंदी :- गांधी नेहरू परिवार पर अभद्र टिप्पणी करने के बाद बूंदी के एसीजीएम कोर्ट ने अभिनेत्री पायल रोहतगी को 9 दिन की जेल भेज दिया है । जेल भेजने के बाद कोर्ट में विवाद हो गया यहां पर कांग्रेस और बीजेपी कार्यकर्ता आपस में टकरा गए और जमकर माहौल गरमा गया । भारी पुलिस बल के बीच दोनों ही पार्टी के कार्यकर्ता एक दूसरे के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे थे। यहां पर हुआ यूं कि पायल रोहतगी को जैसे ही बूंदी जेल में कड़ी सुरक्षा के बीच ले जाया जा रहा था तो दोनों ही पार्टी के कार्यकर्ता एकत्रित हो गए और एक-एक कर पायल रोहतगी का विरोध करने लगे । बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा कांग्रेस की इस कार्रवाई पर नाराजगी जताते हुए विरोध किया जा रहा था तो कांग्रेस द्वारा पायल के बयान की निंदा और कार्रवाई का समर्थन किया जा रहा था । इसी बीच दोनों कार्यकर्ता एक दूसरे की पार्टी के विरुद्ध भी दोनों ने जमकर पार्टी के खिलाफ नारेबाजी की ।यहां पर ऐसीजीएम कोर्ट के बाद नारेबाजी कर रहे कार्यकर्ताओं को पुलिस ने दूर किया लेकिन कार्यकर्ता एक दूसरे के सामने पार्टी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए नजर आए। पुलिस ने कार्यकर्ताओं को टकराव करने से बचा लिया । वरना कांग्रेस और बीजेपी कार्यकर्ता एक दूसरे पर मारने के लिए उतारू थे ।


Conclusion:यहां आपको बता दे की पायल रोहतगी को जब से बूंदी पुलिस ने हिरासत में लिया है तब से सोशल मीडिया पर बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा पायल रोहतगी की गिरफ्तारी को असंवैधानिक बताया जा रहा है और उसका विरोध किया जा रहा है । उसी के बीच पायल को बूंदी कोर्ट में पेश किया गया तो बूंदी कोर्ट में बीजेपी कार्यकर्ता एकत्रित हो गए और माहौल शुरू कर दिया यहां पर कांग्रेस कार्यकर्ता भी पहुंचे तो आमने सामने यह दोनों पार्टी के कार्यकर्ता हो गए । गनीमत यह रही कि भारी पुलिस जाब्ते ने कार्यकर्ताओं को भीड़ने नहीं दिया. अब सवाल है कि पहले दिन ही पायल रोहतगी को जेल हो गई और उसके बाद बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं का यह एक दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन देखा गया है । अब फिर कल बूंदी कोर्ट में सुनवाई होनी है देखना होगा कि बूंदी पुलिस किस तरीके से सुरक्षा व्यवस्था कर पाती है क्योंकि सुरक्षा व्यवस्था माकूल नहीं होने के चलते कार्यकर्ता सीधे एसीजेएम कोर्ट पहुंच गए और उन्होंने पायल रोहतगी के जाने के बाद ही नारेबाजी शुरू कर दी और पुलिस वाले कुछ कर नहीं सके ।
बाईट- गौरव शर्मा , आक्रोशीत बीजेपी नेता
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.