ETV Bharat / state

हनीट्रैप मामला : बूंदी पुलिस ने युवती समेत 2 को किया गिरफ्तार, 20 लाख ऐंठने की फिराक में थे

author img

By

Published : Mar 17, 2021, 8:16 PM IST

अपने परिचित दोस्त से ही ये आरोपी 20 लाख रूपए ऐंठने की फिराक पर थे. पुलिस ने हनीट्रैप का मामला दर्ज किया था. पुलिस ने जाल बिछाकर आरोपियों को दबोचा. इस मामले में एक अन्य आरोपी की संदिग्ध लिप्तता को लेकर पूछताछ जारी है.

Bundi Honeytrap Case,  Bundi Police Action,  Bundi strives to make 20 lakhs
हनीट्रैप मामले में युवती गिरफ्तार

बूंदी. जिले की सदर थाना पुलिस ने हनीट्रैप के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए एक युवती को गिरफ्तार किया है. जबकि इस मामले में एक आरोपी गिरफ्तार किया गया है और एक अन्य को डिटेन किया है.

हनीट्रैप मामले में युवती और उसका साथी गिरफ्तार

बता दें कि लंका गेट निवासी नवल किशोर ने 15 मार्च को बूंदी सदर थाने में एक रिपोर्ट दी थी कि एक लड़की झूठे मुकदमे में फंसाने के नाम पर पैसे ऐंठने की धमकी दे रही है. इस पर सदर थाना प्रभारी संदीप कुमार और उनकी टीम ने जांच की तो मामला हनीट्रैप का निकला.

इस पर सदर थाना प्रभारी संदीप कुमार ने पीड़ित नवल किशोर को महिला से संपर्क साधने के लिए कहा तो महिला ने सत्यनारायण नामक व्यक्ति को आधी रकम देने की बात कही. इस पर सदर थाना पुलिस ने जाल बिछाया और रणनीति के तहत नवल किशोर को पैसे दिए और जाल के अनुसार नवल किशोर आरोपी सत्यनारायण को पैसे देने के लिए पहुंच गया और झूठे मुकदमे और हनी ट्रैप में फंसाने के मामले में इशारा पाते ही सदर थाना पुलिस ने सत्यनारायण को गिरफ्तार कर लिया.

पढ़ें- 10 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए महिला सरपंच और पति गिरफ्तार

वहीं पुलिस ने कार्रवाई करते हुए युवती को भी मौके से गिरफ्तार कर लिया. उसके सहयोगी लंका गेट निवासी पप्पू गुर्जर को भी डिटेन किया है. मीडिया को जानकारी देते हुए सदर थाना प्रभारी संदीप कुमार ने बताया कि परिवादी नवल किशोर, सत्यनारायण, पप्पू गुर्जर तीनों दोस्त हैं. पप्पू गुर्जर और सत्यनारायण ने महिला मित्र के साथ मिलकर नवल किशोर से 20 लाख रुपए ऐंठने का प्लान बनाया था. जिस पर सदर थाना पुलिस ने यह कार्रवाई की है.

Bundi Honeytrap Case,  Bundi Police Action,  Bundi strives to make 20 lakhs
हनीट्रैप मामले में युवती के साथी गिरफ्तार

इस मामले में सदर थाना पुलिस ने युवती सहित आरोपी सत्यनारायण को गिरफ्तार कर लिया है. लेकिन सहयोगी पप्पू गुर्जर के मामले में सदर थाना पुलिस जांच कर रही है. पुलिस का कहना है कि इस विषय में जांच की जा रही है. यदि तीसरा सहयोगी भी इसमें लिप्त पाया जाता है तो उसकी गिरफ्तारी भी की जाएगी. फिलहाल सदर थाना पुलिस ने आरोपी महिला व आरोपी सत्यनारायण को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.