बूंदी. जिले में पंचायत चुनाव के आखिरी चरण के तहत हिंडोली पंचायत समिति में मतदान किया जा रहा है. यहां लोग उत्साह के साथ अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. जिला परिषद के 5 व पंचायत समिति के 23 सदस्यों के निर्वाचन के लिए 217 बूथों पर करीब एक लाख 64 हजार मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. बूंदी जिला कलेक्टर आशीष गुप्ता, एसपी शिवराज मीणा संवेदनशील मतदान केंद्रों पर निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं.
यह भी पढ़ें: ये क्या! गंगाजल समझकर सैनिटाइजर गटक गया गंगाराम, जानिए फिर क्या हुआ
अधिकारी मतदान केंद्रों पर कोरोना गाइडलाइंस की पालना करवाने को लेकर भी आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे हैं. सभी मतदाताओं को एक-एक कर मतदान केंद्र के अंदर प्रवेश दिया जा रहा है. दोपहर के बाद से ही मतदान केंद्रों पर खासी भीड़ उमड़ रही है. मतदान शाम 5 बजे तक चलेगा.
यह भी पढ़ें: LIVE : जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्य चुनाव का अंतिम चरण, दोपहर 12 बजे तक हुआ 28% मतदान
हिंडोली पंचायत समिति में कुछ बूथ ऐसे हैं, जहां 80 फीसदी से अधिक भी मतदान होता है. बूंदी निर्वाचन अधिकारी ने हिंडोली इलाके में संपूर्ण क्षेत्र में सार्वजनिक अवकाश भी घोषित किया हुआ है. आज आखिरी चरण के पंचायत राज चुनाव के मतदान संपन्न हो जाएंगे. सूत्रों की मानें तो इस आखिरी चरण में सबसे ज्यादा मतदान प्रतिशत रहने के आसार है.