ETV Bharat / state

बूंदी में आबकारी विभाग की कार्रवाई में 45 लाख रुपए की शराब जब्त

author img

By

Published : Nov 25, 2020, 10:53 PM IST

बूंदी में आबकारी विभाग ने एक कंटेनर से 1500 शराब पेटियां जब्त की है, जो करीब 45 लाख रुपए की बताई जा रही है. जानकारी के अनुसार यह शराब शाहजहांपुर से दिल्ली की ओर ले जाई जा रही थी.

Bundi news, Bundi excise department action, liquor seized
बूंदी में आबकारी विभाग की कार्रवाई में 45 लाख रुपए की शराब जब्त

बूंदी. आबकारी विभाग ने एक कंटेनर से 1500 शराब पेटियां जब्त की है, जो करीब 45 लाख रुपए की बताई जा रही है. जानकारी के अनुसार शाहजहांपुर से यह शराब दिल्ली की ओर ले जाई जा रही थी, जिस पर आबकारी विभाग ने यह कार्रवाई की है. शराब को आबकारी एक्ट के तहत जब्त कर लिया गया है. आबकारी अधिकारी मनोज मिश्रा ने बताया कि नेशनल हाईवे 52 हिंडोली पर आबकारी विभाग द्वारा नाकेबंदी की गई थी, तभी एक कंटेनर तेज गति में आता दिखाई दिया. कंटेनर का चालक टीम को देखकर ट्रक दौड़ाने की कोशिश कर रहा था.

शक होने पर टीम ने ट्रक को रुकवाया और पूछताछ की तो मामला संदिग्ध लगा. इसके बाद टीम ने कंटेनर की तलाशी ली, तो पेटियों में शराब की बोतलें निकली. जिसे टीम ने जब्त कर आबकारी कार्यालय भिजवा दिया. टीम को तलाशी में 1500 बीयर की पेटियां बरामद हुई हैं, जो करीब 45 लाख रुपए की बताई जा रही है. आबकारी अधिकारी मनोज मिश्रा ने बताया कि यह कंटेनर शाहजहांपुर से दिल्ली की तरफ जा रहा था, जिसका परमिट भी खत्म हो चुका था.

यह भी पढ़ें- पहले कभी नहीं गए...अब कोरोना संक्रमित होने के बावजूद चिकित्सा मंत्री ने किया RUHS का निरीक्षण

यह शराब कहां से आई और कहां पहुंचाई जा रही थी, इसका खुलासा फिलहाल नहीं हो पाया है. लेकिन वर्तमान में शादी और चुनावी सीजन चल रहा है, तो अंदेशा भी लगाया जा रहा है कि शराब की यह खेप इसी उद्देश्य से पहुंचाई जा रही होगी. फिलहाल कंटेनर को एक्साइज एक्ट में जब्त कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.