ETV Bharat / state

खनिज विभाग की टीम पर हमला, जब्त बजरी से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली छुड़ा ले गए बजरी माफिया

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 8, 2023, 6:56 AM IST

बूंदी में बजरी माफिया के हौसले बुलंद हैं. गुरुवार को अवैध बजरी परिवहन के खिलाफ कार्रवाई करने वाली टीम पर उन्होंने बजरी माफिया ने हमला कर दिया. इतना ही नहीं होमगार्ड्स के साथ मारपीट करते हुए आरोपी जब्त ट्रैक्टर ट्रॉली को भी छुड़वाकर ले गए.

Bajri Mafiya Attacked mining department team
Bajri Mafiya Attacked mining department team

खनिज विभाग की टीम पर हमला

बूंदी. जिले में अवैध बजरी खनन और परिवहन के खिलाफ खनिज विभाग की ओर से लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसी क्रम में गुरुवार को खनन विभाग की टीम ने अवैध बजरी से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त किया, जिसके बाद माफिया ने टीम पर हमला कर दिया और उनसे जब्त की गई ट्रैक्टर ट्रॉली छुड़ाकर ले गए. इतना ही नहीं होमगार्ड्स के साथ मारपीट भी की गई.

खनिज विभाग की सर्वीयर प्रियंका सोनी ने बताया कि गुरुवार को बूंदी के नानकपुरिया चौराहे के पास अवैध बजरी परिवहन के विरुद्ध अभियान के दौरान रेलवे पुलिया पर बूंदी की ओर अवैध बजरी से भरी ट्रैक्टर ट्राली आती हुई दिखी. उसे रोकने को कहा गया, जिसपर चालक ट्रैक्टर ट्रॉली को भगाता हुआ आगे ले गया. खनिज विभाग की टीम ने पीछा कर ट्रैक्टर ट्रॉली को एक मैरिज गार्डन के पास दबोच लिया.

पढ़ें. बजरी न भरने की बात पर ताऊ ने नाबालिग भतीजे को बेरहमी से पीटा, AIIMS में इलाज जारी

बाइक पर चढ़ाया ट्रैक्टर : उन्होंने बताया कि टीम उनसे पूछताछ कर ही रही थी कि तभी एक स्विफ्ट कार और मोटरसाइकिल तेज गति से आई. वाहन सवार लोग गाली-गलौच करते हुए उतरे और ट्रैक्टर ट्रॉली छुड़ाने का प्रयास करने लगे. इस दौरान माफियाओं ने टीम में शामिल होमगार्ड्स के साथ मारपीट भी की. इसके बाद ट्रैक्टर ट्रॉली पर मौजूद पुलिस के दो गार्ड को नीचे उतारा और ट्रैक्टर लेकर फरार हो गए. सोनी ने बताया कि बजरी माफियाओं ने ट्रैक्टर ट्रॉली को टीम के सदस्यों पर चढ़ाने का प्रयास भी किया, लेकिन पास ही खड़ी अपनी बाइक पर ट्रैक्टर चढ़ाते हुए फरार हो गए.

कर्मचारियों ने बनाया घटनाक्रम का वीडियो : खनन विभाग के कर्मचारियों के अनुसार उन्होंने बजरी माफिया के इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बना लिया है. इसमें बजरी माफिया विभाग के अधिकारियों को धमकी देते हुए ट्रैक्टर ट्रॉली को छुड़वाकर ले जाते हुए दिखाई दे रहे हैं. मामले में सर्वीयर प्रियंका सोनी ने घटना की जानकारी अपने उच्च अधिकारियों को देकर टीम की ओर से सदर थाने में बजरी माफियाओं के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज करवाई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.