ETV Bharat / state

बूंदी: एक दिन में 36 नए कोरोना संक्रमित मरीज आए सामने, कुल आंकड़ा पहुंचा 326 पर

author img

By

Published : Aug 11, 2020, 7:40 PM IST

बूंदी में मंगलवार को कोरोना विस्फोट हुआ है. दैनिक रिपोर्ट में 36 कोरोना पॉजिटिव केस आए हैं. इसी के साथ बूंदी में कोरोना वायरस पॉजिटिव आंकड़ा 326 पर पहुंच चुका है. वहीं अभी 600 लोगों की रिपोर्ट आना बाकि है. बूंदी में अब तक 13 हजार लोगों की कोरोना सैंपलिंग ली जा चुकी है.

बूंदी में कोरोना के मामले  राजस्थान में कोरोना के मामले  बूंदी में कोरोना पॉजिटिव केस  कोरोना सैंपलिंग  bundi news  rajasthan news  etv bharat news  corona case in bundi
बूंदी में लगातार मिल रहे कोरोना पॉजिटिव मरीज

बूंदी. कोरोना संक्रमित मरीजों का दायरा दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है. मंगलवार को बूंदी में सबसे अधिक 36 पॉजिटिव केस सामने आए हैं. इसी के साथ बूंदी में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 326 के करीब पहुंच चुकी है. शाम की रिपोर्ट में मेडिकल कॉलेज की ओर से यह सूची जारी की गई है. वहीं अभी भी 600 लोगों की रिपोर्ट आना बाकी है.

बूंदी में लगातार मिल रहे कोरोना पॉजिटिव मरीज

शहर में कोरोना वायरस की बात की जाए तो अकेले बूंदी शहर में 22 केस कोरोना पॉजिटिव आए हैं, जिनमें से अधिकतर पॉजिटिव मरीज हेयर कटिंग करने वाले हैं. लगातार हेयर कटिंग करने वाले दुकानदार पॉजिटिव निकल रहे हैं. इसी के साथ बहादुर सिंह सर्किल स्थित तेजस्विनी बालिका गृह के अंदर बालिकाएं पॉजिटिव आई हैं, जिनकी संख्या आधा दर्जन से अधिक है. वहीं तालेड़ा इलाके के रेलवे स्टेशन रोड पर भी एक ही परिवार के 14 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. यहां पर परिवार में किसी की मौत हो जाने पर परिवार का कोरोना टेस्ट लिया गया था, जिसकी रिपोर्ट में यह पॉजिटिव निकले हैं.

यह भी पढ़ेंः बूंदी में 80 बेड का नया कोविड केयर सेंटर बनकर तैयार

वहीं शहर के न्यू कॉलोनी इलाके में 10 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं. महावीर कॉलोनी में एक, इंदिरा कॉलोनी में तीन, भारत नगर में एक, छोटा बाजार में एक और केशोरायपाटन इलाके में तीन मामले सामने आए हैं. इन इलाकों में प्रशासन मौके पर पहुंचा और नगर परिषद की दमकल के माध्यम से सेनेटाइजर का छिड़काव करवाया गया. साथ ही जीरो मोबिलिटी घोषित करवाई गई है. इनके संपर्क में आने वाले लोगों की प्रशासन ने सूची तैयार करवा रहा है, जल्द ही उनका कोरोना सैंपल लिया जाएगा.

यह भी पढ़ेंः बूंदी में मिले 18 नए कोरोना मरीज, 272 पहुंचा संक्रमितों का आंकड़ा

बूंदी में अब तक 14 से अधिक हेयर सैलून करने वाले लोग कोरोना पॉजिटिव निकले हैं और इनके संपर्क में आने वाले लोगों की लगातार सूची बनाकर कोरोना सैंपलिंग ली जा रही है. प्रशासन द्वारा बूंदी में लगातार रोजाना 250 लोगों की रैंडम सैंपलिंग ली जा रही है, जिनमें रोजाना कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. बूंदी में अब तक 13 हजार से अधिक कोरोना वायरस की सैंपलिंग ली जा चुकी है, जिनमें से 326 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. इनमें से 109 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है और बूंदी में अब तक चार लोगों की कोरोना की चपेट में आने से मौत भी हो चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.