ETV Bharat / state

PM Modi in Bikaner: पीएम मोदी का दौरा बीकानेर के लिए विकास का रोडमैपः अर्जुन राम मेघवाल

author img

By

Published : Jul 6, 2023, 7:27 PM IST

Updated : Jul 6, 2023, 11:00 PM IST

प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी 8 जुलाई को बीकानेर आएंगे. इसकी तैयारियों को लेकर केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने गुरुवार को बीजेपी कार्यकर्ताओं संग बैठक की.

Arjun Ram Meghwal says PM Modi Bikaner visit to be roamap of development
PM Modi in Bikaner: पीएम मोदी का दौरा बीकानेर के लिए विकास का रोडमैपः अर्जुन राम मेघवाल

पीएम मोदी के बीकानेर दौरे को लेकर क्या बोले मंत्री अर्जुन राम मेघवाल

बीकानेर. प्रधानमंत्री देश के संघीय ढांचे का सर्वोच्च पद होता है और जब प्रधानमंत्री कहीं पर दौरे पर जाते हैं, तो निश्चित रूप से इस जगह को उसका फायदा मिलता है और बीकानेर को भी आने वाले समय में प्रधानमंत्री के 8 जुलाई के इस दौरे का लाभ मिलेगा. बीकानेर के दौरे पर आए केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में यह बात कही.

इस दौरान मेघवाल ने कहा कि बीकानेर में 25000 करोड़ के कार्यों का लोकार्पण अपने आप में महत्वपूर्ण है और इसके साथ ही करीब 8 से 10 हजार करोड़ के विकास कार्यों का शिलान्यास भी होगा. मेघवाल ने कहा कि एनएसडी की ओर से एक महत्वपूर्ण नाटक का मंचन भी इस दौरान होगा और इसमें बीकानेर के कलाकार पात्र की भूमिका में रहेंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि इस दौरान साइकिलिंग से जुड़ा एक इवेंट आयोजित होगा.

पढ़ें: PM Modi Bikaner visit : पीएम मोदी का 8 जुलाई को है बीकानेर दौरा, जामनगर अमृतसर एक्सप्रेस वे का करेंगे उद्घाटन

बीकानेर के विकास का रोड मैपः मेघवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री का यह दौरा निश्चित रूप से बीकानेर के विकास का रोड मैप होगा. इस दौरान एक्सप्रेस वे का उद्घाटन होगा. अमृतसर से लेकर जामनगर तक पूरा रूट एक्सप्रेस वे में शामिल किया गया है. बीकानेर इससे जुड़ा हुआ है. इससे आने वाले समय में बीकानेर के औद्योगिक विकास को एक नई दिशा मिलेगी. दिल्ली में कांग्रेस की सुलह बैठक को लेकर उन्होंने कहा कि यह कांग्रेस का अंदरूनी मामला है. वे इस पर कोई टिप्पणी नहीं करेंगे, लेकिन पहले भी हाईकमान के आदेश आए थे तब अशोक गहलोत जैसलमेर चले गए थे और जब पर्यवेक्षक आए तब विधायक स्पीकर को इस्तीफा देने चले गए.

पढ़ें: 8 जुलाई को बीकानेर आ सकते हैं पीएम मोदी, विकास कार्यों का करेंगे शुभारंभ

राजनीतिक चश्मे से नहीं देखा जाए दौराः इस दौरान प्रधानमंत्री के सरकारी कार्यक्रम के अलावा एक जनसभा को संबोधित करने और 23 विधानसभा क्षेत्रों पर सीधा असर डालने के साथ ही आने वाले विधानसभा और लोकसभा चुनाव के मद्देनजर प्रधानमंत्री के दौरे के सवाल पर केंद्र मंत्री अर्जुन मेघवाल ने कहा कि निश्चित रूप से प्रधानमंत्री का दौरा कई सौगातें लेकर आएगा, लेकिन केवल राजनीतिक चश्मे से इस दौरे को नहीं देखा जाना चाहिए.

Last Updated : Jul 6, 2023, 11:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.