ETV Bharat / state

बीकानेर में कोरोना से 6 की मौत, 714 नए पॉजिटिव मामले आए सामने

author img

By

Published : Apr 25, 2021, 8:53 AM IST

बीकानेर में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे है. ऐसे में कोरोना के कहर से जिले में 6 लोगों की शनिवार को मौत हो गई. वहीं, कोरोना के 714 नए पॉजिटिव मामले सामने आए है. इसके साथ ही 156 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो गए हैं.

राजस्थान समाचार, rajasthan news, बीकानेर समाचार, Bikaner news
बीकानेर में कोरोना से 6 की मौत

बीकानेर. जिले में आए दिन कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है. ऐसे में शनिवार को 6 लोगों की इलाज के दौरान कोरोना से मौत हो गई. इसके साथ ही 714 पॉजिटिव मरीज भी सामने आए हैं. वहीं, इस अप्रैल माह में पॉजिटिव का आंकड़ा बढ़कर 6000 के पार हो गया है. फिलहाल, अभी 156 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है.

बता दें कि कोरोना के गंभीर मरीजों के इलाज के लिए ऑक्सीजन की आवश्यकता से जुड़ी किसी भी चुनौती से निपटने के मद्देनजर जिला कलेक्टर नमित मेहता ने शनिवार देर रात ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट का उद्घाटन किया. इस दौरान मेहता ने सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज में स्थापित किए गए इस पहले आक्सीजन जेनरेशन प्लांट का बटन दबाकर आक्सीजन बनाए जाने की प्रक्रिया की शुरुआत की. वहीं, अब इस जेनरेशन प्लांट के जरिए वातावरण से ऑक्सीजन जनरेट कर आक्सीजन की एमसीएच विंग में प्रत्यक्ष सप्लाई की जा सकेगी. कालेज प्राचार्य मुकेश आर्य ने बताया कि इस प्लांट से प्रतिदिन डेढ़ सौ से अधिक सिलेंडर क्षमता तक ऑक्सीजन की आपूर्ति की जा सकेगी, जो इसे डीएमएफटी फंड के जरिए लिया गया है. इसके साथ ही इस प्लांट की लागत एक करोड़ रुपए से अधिक की है.

यह भी पढ़ें: राजस्थान में Corona बेकाबू: रिकॉर्ड 74 मरीजों की मौत...15,355 नए मामले आए सामने

इसे लेकर कलेक्टर ने सभी व्यवस्थाएं भी देखी और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. इसके साथ ही कलेक्टर ने कहा कि किसी भी परिस्थिति में ऑक्सीजन की कमी नहीं होनी चाहिए, इसके लिए ऑक्सीजन के अपव्यय को रोकने पर भी विशेष ध्यान दें. इस दौरान ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट का दौरा करते हुए मेहता ने उपस्थित अधिकारियों से पूछा कि खर्च होने वाली आक्सीजन के संबंध में रिकॉर्ड का मेन्टेनेंस किस प्रकार किया जा रहा है.

एमसीएच विंग, वार रूम और हेल्प डेस्क का निरीक्षण...

कलेक्टर मेहता ने शनिवार रात कोरोना डेडिकेटेड एमसीएच विंग का जायजा लेते हुए व्यवस्थाएं देखी और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. इस दौरान उन्होंने एमसीएच विंग में स्थापित किए गए वार रूम और हेल्प डेस्क की जानकारी ली और राउंड द क्लोक तैनात अधिकारियों की ड्यूटी की भी जांच की. इस अवसर पर मेहता ने कहा कि किसी भी मरीज को परेशानी आने की स्थिति में तुरंत वार रूम पर संपर्क करें.

यह भी पढ़ें: 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' की ब्रांड एंबेडसर की अपील, कहा-No Mask No Movement को अपनाएं

वहीं, यदि वार रूम या हेल्पडेस्क में किसी भी स्तर पर कोताही दिखाई देती है तो संबंधित के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. इसके साथ ही कलेक्टर ने कहा कि साफ सफाई को लेकर किसी प्रकार की लापरवाही ना हो, नियमित रूप से निरीक्षण कर अधिकारी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद रखें. वहीं मेहता ने डे केयर सेंटर का भी निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं की जानकारी ली. इस मौके पर सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज डॉ. मुकेश आर्य, पीबीएम अधीक्षक डॉ. परमिंदर सिरोही सहित वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी और प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे.

जानें कैसे हुआ हंगामा...

इससे पहले कलेक्टर के कोविड अस्पताल का जायजा लेने के लिए आने से पहले अस्पताल में भर्ती मरीजों के परिजनों को अस्पताल से बाहर करते हुए अंदर प्रवेश नहीं दिया गया और कई देर तक कलेक्टर के नहीं आने के चलते भर्ती मरीजों के परिजन बाहर रहे और इस दौरान परिजनों ने मुख्य द्वार पर हंगामा कर दिया और नारेबाजी की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.