ETV Bharat / state

पटेल की जयंती पर रन फॉर यूनिटी, आमजन के साथ दौड़े अधिकारी और जवान

author img

By

Published : Oct 31, 2022, 10:14 AM IST

Updated : Oct 31, 2022, 5:26 PM IST

सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती पर बीकानेर में सोमवार को रन फॉर यूनिटी (Run for Unity on Sardar Patel birth anniversary) का आयोजन किया गया. इसमें आमजन के साथ तमाम प्रशासनिक अधिकारी और जवान भी दौड़े. सरदार की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया.

Run for Unity in Bikaner
Run for Unity in Bikaner

बीकानेर. लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया. इस अवसर पर सोमवार को 'रन फोर यूनिटी' निकाली (Run for Unity on Sardar Patel birth anniversary) गई. कलेक्ट्रेट परिसर से आरएसी, राजस्थान पुलिस और बीएसएफ के जवान, एनसीसी एवं स्काउट गाइड के केडेट्स सहित खिलाड़ियों और विद्यार्थियों ने लगभग ढाई किलोमीटर दौड़ लगाते हुए राष्ट्रीय एकता और अखंडता का संदेश दिया. इस दौरान अधिकारियों ने आमजन और पुलिस के जवानों और स्काउट गाइड के साथ दौड़ लगाई. दौड़ में मौजूद लोगों को संभागीय आयुक्त नीरज के पवन ने शपथ दिलाई.

संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के. पवन ने कहा कि देश की एकता और अखंडता को बनाए रखना (Sardar Vallabh bhai Patel birth anniversary) हम सभी का दायित्व है. ऐसे आयोजनों से आमजन में राष्ट्र के प्रति प्रेम की भावना प्रगाढ़ होती है. इस दौरान जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल, अतिरिक्त जिला कलेक्टर (नगर) पंकज शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित कुमार बुडानिया, नगर विकास न्यास सचिव यशपाल आहूजा, नगर निगम आयुक्त गोपाल राम बिरडा, जिला खेल अधिकारी श्रवण भांभू, सहायक निदेशक (कॉलेज शिक्षा) डॉ राकेश हर्ष, तहसीलदार कालूराम पडिहार, शिक्षा विभाग के अनिल बोड़ा रामकुमार पुरोहित, संजय पुरोहित, गोपाल जोशी सहित अनेक अधिकारी मौजूद रहे.

सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती
रन फॉर यूनिटी

पढ़ें. सेंट्रल पार्क पहुंची पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, 'पिंक पावर रन' का किया फ्लैग ऑफ

शपथ के बाद संभागीय आयुक्त ने रन फॉर यूनिटी को हरी झंडी दिखाकर रवाना (Run for Unity in Bikaner) किया. रन फॉर यूनिटी' यहां से मेजर पूर्णसिंह सर्किल, पंचशती सर्किल, पॉलिटेक्निक कॉलेज होते हुए मेडिकल कॉलेज पहुंची. जहां सभी ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित की. इस दौरान मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. गुंजन सोनी, पीबीएम अधीक्षक डॉ. पीके सैनी, डॉ. अजय कपूर, डॉ. बीएल खजोटिया सहित अनेक लोग मौजूद रहे.

जयपुर में सीआरपीएफ और आरएएफ ने निकाली रन फॉर यूनिटी
रष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई जा रही सरदार वल्लभभाई पटेल की जयन्ती पर सोमवार को देश और प्रदेश में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. इस मौके पर जयपुर के अल्बर्ट हॉल से सीआरपीएफ और रैपिड एक्शन फोर्स की ओर से 'रन फॉर यूनिटी' का आयोजन किया गया. सीआरपीएफ राजस्थान सेक्टर महानिरीक्षक विक्रम सहगल के निर्देशन में सीआरपीएफ 246 वीं बटालियन और रैपिड एक्शन फोर्स 83 बटालियन के अधिकारी और जवानों ने दौड़ लगाई. रैपिड एक्शन फोर्स 83 बटालियन के कमांडेंट प्रवीण कुमार सिंह ने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल के भारत राष्ट्र के निर्माण में उनकी अतुल्य भूमिका को याद कर राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया जा रहा है. सीआरपीएफ राजस्थान सेक्टर महानिरीक्षक विक्रम सहगल के अनुसार सीआरपीएफ और रैपिड एक्शन फोर्स की ओर से 3 दिन से लगातार रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया जा रहा है.

राष्ट्रीय एकता बनाए रखने की दिलाई शपथ
झालावाड़ के मिनी सचिवालय स्थिति जिला कलेक्टर परिसर से सोमवार को लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया. इस आयोजन में स्काउट गाइड होमगार्ड तथा पुलिस के कई जवानों ने भी हिस्सा लिया और देश में राष्ट्रीय एकता बनाए रखने की शपथ ली. रन फॉर यूनिटी को मिनी सचिवालय स्थित जिला कलेक्ट्रेट परिसर से अतिरिक्त जिला कलेक्टर राधेश्याम डेलू ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इसके बाद यह दौड़ शहर के अस्पताल चौराहा शहीद निर्भय सिंह सर्किल होते हुए खेल संकुल स्टेडियम पर जाकर संपन्न हुई. सरदार पटेल की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद कार्यक्रम का समापन हुआ.

Last Updated : Oct 31, 2022, 5:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.