ETV Bharat / state

कड़ी सुरक्षा में EVM की लाइव कैमरों से हो रही निगरानी, कलेक्टर ने लिया जायजा

Rajasthan assembly Election 2023 राजस्थान विधानसभा चुनाव के तहत 3 दिसंबर को मतगणना होगी. इससे पहले बुधवार को जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने मतगणना स्थल का निरीक्षण किया.

EVMs under Tight Security
EVMs under Tight Security
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 29, 2023, 11:05 PM IST

बीकानेर. विधानसभा चुनाव 2023 के तहत 25 नवंबर को मतदान होने के बाद अब 3 दिसंबर को मतगणना होगी. मतगणना के संबंध में जिला निर्वाचन विभाग ने तैयारी पूरी कर ली है. इस बीच बुधवार को कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने पॉलिटेक्निक कॉलेज स्थित मतगणना स्थल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. साथ ही सुरक्षा इंतजाम भी देखे.

जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतगणना स्थल पर संधारित किए गए आवक- जावक रजिस्टर में हस्ताक्षर कर मतगणना स्थल कॉरिडोर में प्रवेश किया. उन्होंने प्रभारी अधिकारी और नगर विकास न्यास सचिव मुकेश बारहठ सहित अन्य अधिकारियों से व्यवस्थाओं की जानकारी ली. जिला निर्वाचन अधिकारी भगवती प्रसाद ने बताया कि जिले के समस्त विधानसभा क्षेत्रों की ईवीएम स्ट्रांग रूम में रखी गई है. सशस्त्र बलों की ओर से स्ट्रांग रूम की निगरानी की जा रही है. सभी स्ट्रांग रूम के दरवाजों के ऊपर और कॉरिडोर में सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं.

पढ़ें. निर्वाचन आयोग ने मतगणना के लिए अधिकारियों को दिया प्रशिक्षण, इस बार रहेगी ये खास व्यवस्था

लाइव हो रही वेबकास्टिंगः मतगणना स्थल पर ही बनाए गए निगरानी केंद्र में इन कैमरों की लाइव वेब कास्टिंग भी की जा रही है. जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतगणना दिवस पर मतगणना स्थल में सभी व्यवस्थाएं सुचारू करने के लिए लेआउट बनाकर ‌उसके‌ अनुरूप व्यवस्थाएं की गई हैं. मतगणना दिवस पर संबंधित विधानसभा क्षेत्र का प्रत्याशी या राजनीतिक दल प्रतिनिधि किसी अन्य विधानसभा क्षेत्र के मतगणना कक्ष में नहीं जा सके, इसके लिए कोरिडोर में भी विशेष रूप से बैरिकेडिंग करवाई गई है. इसी के अनुरूप आने जाने की व्यवस्था रहेगी. सभी एंट्री भी इसी के अनुसार सुनिश्चित की जाएगी. भगवती प्रसाद कलाल ने मतगणना स्थल पर विधानसभा वार सील्ड स्ट्रांग रूम, विधानसभा वार मतगणना कक्ष, मीडिया केंद्र, पर्यवेक्षक कक्ष सहित अन्य कक्षों का अवलोकन किया और आवश्यक निर्देश दिए.

राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि कर सकते हैं निगरानीः जिला निर्वाचन अधिकारी भगवती प्रसाद कलाल ने बताया कि 25 नवंबर को मतदान के बाद जमा की गई ईवीएम मतगणना स्थल पर बनाए गए स्ट्रांग रूम में सुरक्षित रखी गई हैं. ईवीएम की सुरक्षा के संबंध में निगरानी के लिए स्ट्रांग रूम के बाहर तथा कॉरिडोर में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. इन कैमरों की लाइव वेबकास्टिंग मतगणना स्थल पर ही बाहर बनाए गए निगरानी स्थल पर की जा रही है. इस स्थल पर राजनीतिक दलों या प्रत्याशियों के प्रतिनिधि उपस्थित रहकर लाइव वेबकास्टिंग देख सकते हैं. कोई भी राजनीतिक दल प्रतिनिधि ,उम्मीदवार या उनके प्रतिनिधि सीसीटीवी कैमरे के लाइव प्रसारण के संबंध में यहां उपस्थित रहकर निगरानी कर सकते हैं. सर्दी को देखते हुए इन प्रतिनिधियों के लिए ठहरने के विशेष इंतजाम किए गए हैं.

बीकानेर. विधानसभा चुनाव 2023 के तहत 25 नवंबर को मतदान होने के बाद अब 3 दिसंबर को मतगणना होगी. मतगणना के संबंध में जिला निर्वाचन विभाग ने तैयारी पूरी कर ली है. इस बीच बुधवार को कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने पॉलिटेक्निक कॉलेज स्थित मतगणना स्थल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. साथ ही सुरक्षा इंतजाम भी देखे.

जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतगणना स्थल पर संधारित किए गए आवक- जावक रजिस्टर में हस्ताक्षर कर मतगणना स्थल कॉरिडोर में प्रवेश किया. उन्होंने प्रभारी अधिकारी और नगर विकास न्यास सचिव मुकेश बारहठ सहित अन्य अधिकारियों से व्यवस्थाओं की जानकारी ली. जिला निर्वाचन अधिकारी भगवती प्रसाद ने बताया कि जिले के समस्त विधानसभा क्षेत्रों की ईवीएम स्ट्रांग रूम में रखी गई है. सशस्त्र बलों की ओर से स्ट्रांग रूम की निगरानी की जा रही है. सभी स्ट्रांग रूम के दरवाजों के ऊपर और कॉरिडोर में सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं.

पढ़ें. निर्वाचन आयोग ने मतगणना के लिए अधिकारियों को दिया प्रशिक्षण, इस बार रहेगी ये खास व्यवस्था

लाइव हो रही वेबकास्टिंगः मतगणना स्थल पर ही बनाए गए निगरानी केंद्र में इन कैमरों की लाइव वेब कास्टिंग भी की जा रही है. जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतगणना दिवस पर मतगणना स्थल में सभी व्यवस्थाएं सुचारू करने के लिए लेआउट बनाकर ‌उसके‌ अनुरूप व्यवस्थाएं की गई हैं. मतगणना दिवस पर संबंधित विधानसभा क्षेत्र का प्रत्याशी या राजनीतिक दल प्रतिनिधि किसी अन्य विधानसभा क्षेत्र के मतगणना कक्ष में नहीं जा सके, इसके लिए कोरिडोर में भी विशेष रूप से बैरिकेडिंग करवाई गई है. इसी के अनुरूप आने जाने की व्यवस्था रहेगी. सभी एंट्री भी इसी के अनुसार सुनिश्चित की जाएगी. भगवती प्रसाद कलाल ने मतगणना स्थल पर विधानसभा वार सील्ड स्ट्रांग रूम, विधानसभा वार मतगणना कक्ष, मीडिया केंद्र, पर्यवेक्षक कक्ष सहित अन्य कक्षों का अवलोकन किया और आवश्यक निर्देश दिए.

राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि कर सकते हैं निगरानीः जिला निर्वाचन अधिकारी भगवती प्रसाद कलाल ने बताया कि 25 नवंबर को मतदान के बाद जमा की गई ईवीएम मतगणना स्थल पर बनाए गए स्ट्रांग रूम में सुरक्षित रखी गई हैं. ईवीएम की सुरक्षा के संबंध में निगरानी के लिए स्ट्रांग रूम के बाहर तथा कॉरिडोर में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. इन कैमरों की लाइव वेबकास्टिंग मतगणना स्थल पर ही बाहर बनाए गए निगरानी स्थल पर की जा रही है. इस स्थल पर राजनीतिक दलों या प्रत्याशियों के प्रतिनिधि उपस्थित रहकर लाइव वेबकास्टिंग देख सकते हैं. कोई भी राजनीतिक दल प्रतिनिधि ,उम्मीदवार या उनके प्रतिनिधि सीसीटीवी कैमरे के लाइव प्रसारण के संबंध में यहां उपस्थित रहकर निगरानी कर सकते हैं. सर्दी को देखते हुए इन प्रतिनिधियों के लिए ठहरने के विशेष इंतजाम किए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.