ETV Bharat / state

बीकानेर में कोरोना के 9 नए मामले, कुल आंकड़ा पहुंचा 558 के पार

author img

By

Published : Jul 7, 2020, 6:47 PM IST

बीकेनेर में कोरोना के केस लगातार सामने आ रहे है. जिले में मंगलवार को 9 नए कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं, जिससे बीकानेर में संक्रमितों की संख्या 558 पहुंच चुकी हैं.

बीकानेर न्यूज, राजस्थान न्यूज, bikaner news, rajasthan news
बीकानेर में आए कोरोना के नौ नए मामले

बीकानेर. जिले में कोरोना संक्रमण की संख्या लगातार बढ़ता ही जा रहा है. मंगलवार को भी जिले में 9 नए कोरोना पॉजिटिव सामने आए हैं. एक कोरोना पीड़ित की रिपोर्ट आने से पहले ही उसकी अस्पताल में मौत हो चुकी है.

बीकानेर में कोरोना का संक्रमण अब कम्युनिटी स्प्रेड का रूप लेता जा रहा है. लगातार बीकानेर में सामने आ रहे कोरोना के पॉजिटिव के चलते लोग अब लॉकडाउन की भी मांग करने लगे हैं. सोमवार को बीकानेर में एक साथ अब तक की सर्वाधिक 51 पॉजिटिव मामले सामने आए थे.

जिनमें 25 लूणकरणसर से और 26 बीकानेर शहर से कोरोना के मरीज पाए गए हैं. बीकानेर की मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.बीएल मीणा ने बताया कि बीकानेर में भी शहरी क्षेत्र में लगातार सामने आ रहे पॉजिटिव एक दूसरे की चेन से संक्रमित हो रहे हैं.

पढ़ें: नसीराबाद में कोरोना पॉजिटिव केस आने के बाद गांधी चौक इलाके में कर्फ्यू

जिसेक बाद बीकानेर में अब कुल 558 पॉजिटिव केस हुए हैं. वहीं पिछले 6 दिनों में पॉजिटिव हुए लोगों की संख्या 200 के पार पहुंच चुकी है. जबकि जून माह में 250 पॉजिटिव मामले सामने आए थे. वहीं 31 मई तक महज 106 पॉजिटिव रिपोर्ट हुए थे.

ऐसे में अब बीकानेर में कोरोना का संक्रमण जिस गति से लगातार बढ़ रहा है उसके बाद लोगों में भी चिंता देखने को मिल रही है. वहीं जिला प्रशासन ने भी एतिहयात के तौर पर शहर के फड़बाजार क्षेत्र को पूरी तरह से लॉकडाउन किया हुआ है, तो वहीं कुछ मॉल भी बंद करवाए गए हैं.

वहीं बीकानेर सर्राफा व्यापारियों ने 13 जुलाई तक दुकानें बंद रखने का निर्णय किया है, तो वहीं सैलून संचालकों ने 21 जुलाई तक दुकानें बंद रखने की घोषणा की हैं.

राजस्थान में कोरोना अपडेट...

राजस्थान में कोरोना मरीजों की संख्या 20 हजार के पार पहुंच चुकी है. वहीं 665 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.