ETV Bharat / state

राहुल गांधी थानागाजी केवल लीपापोती करने आए थे: अर्जुनराम मेघवाल

author img

By

Published : May 17, 2019, 5:22 PM IST

केन्द्रीय मंत्री मेघवाल का कहना है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राज्य के गृह विभाग के भी मुखिया है. इसलिए उन्हें इस घटना की जानकारी तो तुरंत ही मिल गई होगी. लेकिन उन्होंने मामले को दबाए रखा.

मुख्यमंत्री को देना चाहिए इस्तीफा

बीकानेर. अलवर के थानागाजी में गैंगरेप का शिकार हुई पीड़िता से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के मिलने को भाजपा ने लीपापोती करार दिया है. केन्द्रीय मंत्री व बीकानेर से भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल ने आरोप लगाया कि घटना को लेकर जिस तरह से राजनीति की गई है उसके बाद राहुल गांधी को इस बात पर बोलना चाहिए था कि देरी का दोषी कौन है. जबकि उन्होंने केवल न्याय मिलने की बात कही है जो कि वह दिल्ली में बैठे भी कह सकते थे. मेघवाल ने शुक्रवार को ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि राहुल गांधी ने पीड़िता से मिलकर केवल लीपापोती करने का प्रयास किया है. जबकि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है और उन्हें इस बात पर बोलना चाहिए था कि जिन लोगों ने इस मामले में कार्यवाही के लिए देरी की है उनका क्या होगा.

राहुल गांधी के थानागाजी आने के मुद्दे पर बयान देते अर्जुन राम मेघवाल

मुख्यमंत्री को देना चाहिए इस्तीफा

मेघवाल ने कहा कि 28 अप्रैल की घटना के 10 दिन बाद भी मामले को राजनीति के लिए छिपाए रखना सही नहीं है और यह सब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के इशारे पर हुआ है क्योंकि प्रदेश के गृहमंत्री वह खुद ही है. उन्होंने कहा कि 2013 में निर्भया कांड के बाद संसद में क्रिमिनल लॉ अमेंडमेंट हुआ था. जिसके बाद गैंगरेप की घटना सीधे प्रदेश के गृहमंत्री को दी जाती है और इस मामले में भी इस हुआ है. लेकिन इस पूरे मामले को चुनाव के चलते छिपाया गया ऐसे में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को नैतिक आधार पर अपना इस्तीफा दे देना चाहिए.

Intro:बीकानेर। अलवर की थानागाजी में गैंगरेप का शिकार हुई पीड़िता से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के मिलने को भाजपा ने लीपापोती करार दिया है। भाजपा ने आरोप लगाया कि घटना को लेकर जिस तरह से राजनीति की गई है उसके बाद राहुल गांधी को इस बात पर बोलना चाहिए था कि देरी का दोषी कौन है जबकि उन्होंने केवल न्याय मिलने की बात कही है जो कि वह दिल्ली में बैठे भी कह सकते थे। बीकानेर से भाजपा के प्रत्याशी और केंद्रीय जल संसाधन राज्य मंत्री अर्जुन मेघवाल ने शुक्रवार को ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि राहुल गांधी ने पीड़िता से मिलकर केवल लीपापोती करने का प्रयास किया है जबकि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है और उन्हें इस बात पर बोलना चाहिए था कि जिन लोगों ने इस मामले में कार्यवाही के लिए देरी की है उनका क्या होगा। मेघवाल ने कहा कि 28 अप्रैल की घटना के 10 दिन बाद भी मामले को राजनीति के लिए छिपाए रखना सही नहीं है और यह सब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के इशारे पर हुआ है क्योंकि प्रदेश के गृहमंत्री वह खुद ही है।


Body:मेघवाल ने कहा कि 2013 में निर्भया कांड के बाद संसद में क्रिमिनल लॉ अमेंडमेंट हुआ था और जिसके बाद गैंगरेप की घटना सीधे प्रदेश के गृहमंत्री को दी जाती है और इस मामले में भी इस हुआ है। लेकिन इस पूरे मामले को चुनाव के चलते छिपाया गया ऐसे में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को नैतिक आधार पर अपना इस्तीफा दे देना चाहिए।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.