ETV Bharat / state

Liquor smuggling case : एंबुलेंस में की जा रही थी शराब तस्करी, 15 पेटी शराब जब्त, दो गिरफ्तार

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 28, 2023, 2:20 PM IST

किसी दुर्घटना में घायल या गंभीर रूप से बीमार व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाने के लिए काम आने वाली एंबुलेंस को भी अब शराब तस्करों ने नहीं बख्शा है। बीकानेर के लूणकरणसर थाना क्षेत्र में शराब तस्करी का एक अजीब मामला सामने आया है जहां एम्बुलेंस के अंदर शराब की पेटियां भरकर तस्करी की जा रही थी

liquor seized from Ambulance in Bikaner
एंबुलेंस में की जा रही थी शराब तस्करी

बीकानेर. बीकानेर के लूणकरणसर थाना क्षेत्र में एंबुलेंस में शराब की पेटियां भरकर तस्करी करने का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक एंबुलेंस में देसी शराब की 15 पेटी जब्त की गई है. लूणकरणसर थाना क्षेत्र के शेरपुर पुल के पास आबकारी विभाग ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है. देर रात सूचना पर आबकारी दस्ते ने इस एंबुलेंस को रोक कर तलाशी ली तो एंबुलेंस में देसी शराब मिली.

बताया जा रहा है जिस वक्त आबकारी विभाग ने कार्रवाई की उस वक्त एंबुलेंस सायरन बजाती हुई आ रही थी, जिसको रोककर तलाशी ली गई. जिसके बाद एंबुलेंस चालक सहित दो लोगों को पकड़ा है और एंबुलेंस को भी जब्त कर लिया गया है. वहीं गिरफ्तार किए गए दोनों लोगों से पूछताछ की जा रही है. उनसे यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि यह देसी अवैध शराब कहां से लाई थी और कहां लेकर जा रहे थे. आबकारी विभाग के अतिरिक्त उपायुक्त एएच गौरी ने बताया कि शराब तस्करी को रोकने के लिए विभाग पूरी तरह से मुस्तैद है. उन्होंने बताया कि अवैध शराब तस्करी को रोकने के लिए मुखबिर तंत्र को भी पूरी तरह से सक्रिय किया गया है.

पढ़ें सिरोही पुलिस ने अवैध शराब से भरे दो ट्रकों को पकड़ा, दो गिरफ्तार

तस्करी का नया तरीका : बताया जा रहा है कि अवैध तस्करी को रोकने के लिए पुलिस को चकमा देने के लिए शराब तस्करों ने यह नया हथकंडा अपनाया है. एंबुलेंस को भी तस्करी के काम में लेने से नहीं चूके, लेकिन आबकारी विभाग ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया. हालांकि अब विभाग यह पता लगाने का प्रयास कर रहा है कि क्या पहले भी उन्होंने इसी तरह से शराब की तस्करी के लिए एंबुलेंस का उपयोग किया है या यह पहली बार हुआ है.

पढ़ें सिरोही में अवैध शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, सेब की पेटी में छुपाकर ले जा रहे थे गुजरात

बीकानेर है ट्रांजिट रूट : पंजाब और हरियाणा निर्मित अंग्रेजी शराब को गुजरात तस्करी के लिए ले जाया जाता है और बीकानेर इसका ट्रांसिट रूट है. पिछले कई दिनों से पुलिस की सख्ती के चलते शराब तस्करों के हौसले पस्त हैं. कई बार बीकानेर में लाखों करोड़ों रुपए की अंग्रेजी शराब ट्रक में भरकर ले जाते हुए पुलिस ने पकड़ी है. कई बार कल चोरी या दूसरे नाम से बिल्टी बनाकर भी शराब की तस्करी करने के मामले सामने आए हैं. लेकिन एंबुलेंस में शराब की तस्करी करने का यह पहला मामला जिले में सामने आया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.