ETV Bharat / state

ट्रक और कार की भिडंत में पिता-पुत्र की मौत, मां-बेटी की हालत गंभीर

author img

By

Published : Jul 26, 2023, 8:18 AM IST

मंगलवार रात को बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ मार्ग पर ट्रक और कार में हुई जोरदार भिड़ंत में कार सवार पिता-पुत्र की मौत हो गई वहीं पत्नी और बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई जिन्हें बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां दोनों की हालत गंभीर है.

शेरूणा थाना बीकानेर
शेरूणा थाना बीकानेर

बीकानेर. जिले के बीकानेर जयपुर राजमार्ग पर श्रीडूंगरगढ़ के पास शेरूणा थाना क्षेत्र के झंझेऊ गांव के पास मंगलवार रात को ट्रक और कार की टक्कर में कार में सवार पिता पुत्र की मौत हो गई. जबकि मृतक की पत्नी और पुत्री गंभीर रूप घायल हो गए. घटना में घायल हुई दोनों महिलाओं को कई घंटों बाद गाड़ी से बाहर निकाला गया. उशके बाद उन्हें बीकानेर में स्थित पीबीएम अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में इलाज के लिए भिजवाया गया.

जोरदार हुई भिड़ंत : ट्रक और कार की आमने-सामने हुई जोरदार भिड़ंत में कार चला रहे रविंद्र और आगे की सीट पर बैठे उनके पुत्र रुद्र की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं पीछे की सीट पर बैठी रविंद्र की पत्नी और पुत्री गंभीर रूप से घायल हो गई है. भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि कार की पूरी तरह से परखच्चे उड़ गए और कार आगे से पूरी क्षतिग्रस्त हो गई.

जयपुर की ओर जा रहे थे : बीकानेर के जय नारायण व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र में पटेल नगर निवासी रविंद्र अपने परिवार के साथ जयपुर की तरफ जा रहे थे. जैसे ही झझेउ के पास पहुंचे तभी सामने से आ रहे ट्रक से उनकी कार की भिड़ंत हो गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे. उन्होंने 108 एंबुलेंस को मौके पर बुलाया. उन्हीं के जरिए दोनों घायलों को बीकानेर भिजवाया गया. जबकि दोनों मृतकों के शव को डूंगरगढ़ की मॉर्चरी में रखवा दिए गए हैं. जहां परिजनों के आने के बाद आज बुधवार को दोनों का पोस्टमार्टम किया जाएगा.

पढ़ें जयपुर-दिल्ली हाइवे पर चंदवाजी में कार-ट्रक भिडंत...हादसे में 3 की मौत, 1 घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.