ETV Bharat / state

Dhanteras 2022: आज खरीदारी करने से चौगुना फल होगा प्राप्त, जानिए खरीदारी का समय

author img

By

Published : Oct 22, 2022, 9:49 AM IST

धनतेरस (Dhanteras 2022) कार्तिक कृष्ण त्रयोदशी को होती है. धनतेरस से दीपोत्सव पर्व की शुरुआत होती है और धनतेरस के दिन खरीदारी का अबूझ मुहूर्त (auspicious time for shopping) माना जाता है. यहां जानिए शुभ मुहूर्त...

Dhanteras 2022
Dhanteras 2022

बीकानेर. कार्तिक कृष्ण त्रयोदशी को धनतेरस (Dhanteras 2022) मनाया जाता है. धनतेरस का पर्व साल में खरीदारी करने वाले शुभ दिनों में शामिल सबसे बड़े दिनों में से एक है. हर व्यक्ति अपनी धन संपदा में वृद्धि की कामना को लेकर धनतेरस के दिन कुछ न कुछ जरूर खरीदता (auspicious time for shopping) है. ऐसा इसलिए क्योंकि माना जाता है कि धनतेरस के दिन किसी भी वस्तु की खरीदारी से वह कई गुना फल देती है. इस दिन लोग अपने घरों में आवश्यकता के अनुसार बर्तन भी खरीदते हैं तो वहीं सोना, चांदी, रत्न और आभूषणों की खरीद भी धनतेरस के दिन बड़ी मात्रा में होती है. धनतेरस के दिन सोना चांदी खरीदना शुभ माना जाता (dhanteras 2022 date and time to buy gold) है.

पूरा दिन ही श्रेष्ठ- शास्त्रों में किसी काम को करने के लिए शुभ और अशुभ मुहूर्त को देखकर उस काम को किया जाता है, लेकिन कुछ दिन ऐसे होते हैं जिस दिन के लिए मुहूर्त दिखाने की जरूरत नहीं पड़ती. ऐसे दिनों को अबूझ मुहूर्त कहा जाता है. धनतेरस भी उन्हीं दिनों में शामिल है. बिना किसी मुहूर्त को देखे इस दिन खरीदारी होती है और दिनभर बाजारों में लोग खरीदारी करते नजर आते हैं. त्रयोदशी तिथि में प्रदोष काल होने पर ही धनतेरस मानी जाती है. इस बार धनतेरस शनिवार को शाम को 6:00 बजे बाद शुरू होगी और रविवार को शाम 6:03 बजे तक लगभग उसका समय रहेगा, लेकिन धनतेरस शनिवार को ही मनाई जाएगी.

पढ़ें- Dhanteras 2022: आज गलती से भी न खरीदें ये चीजें, फायदे की जगह होगा नुकसान

करनी चाहिए कुबेर की पूजा- मान्यता है कि घर के धन धान्य संपदा यानी कि खजाने के मालिक भगवान कुबेर हैं और इसदिन भगवान कुबेर की पूजा अर्चना करनी चाहिए. पंडित राजेंद्र किराडू कहते हैं कि इस दिन भी से बनी मिठाई और खाद्यान्न का भगवान कुबेर को भोग लगाना चाहिए. इस दिन कुबेर मंत्र का जाप करने से श्रेष्ठ फल प्राप्त होता है.

पढ़ें- Dhanteras 2022 : इस मुहूर्त में करें पूजा, पूरी होगी हर मनोकामना

खरीदारी के साथ नए काम भी- किराडू कहते हैं कि इस दिन अपने धन संपदा को बढ़ाने के लिए खरीदारी करना श्रेष्ठ माना जाता है. इसके अलावा मकान की नींव का पूजन और व्यापार की शुरुआत भी की जा सकती है. इसके लिए भी यह दिन श्रेष्ठ है. नए वाहन की खरीदारी और नए कपड़ों की खरीदारी भी करना श्रेष्ठ माना जाता है.

भगवान कुबेर को प्रसन्न करने के मंत्र

ॐ यक्षाय कुबेराय वैश्रवणाय धनधान्याधिपतये॥ धनधान्यसमृद्धिं मे देहि दापय स्वाहा॥

ॐ श्रीं ह्रीं क्लीं श्रीं क्लीं वित्तेश्वराय नमः॥

ॐ यक्षाय कुबेराय वैश्रवणाय धन धान्याधिपतये धनधान्या समृद्धि देहि दापय स्वाहा॥

ॐ वैश्रवणाय स्वाहा:।।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.