ETV Bharat / state

जन आक्रोश रैली में गरजे सीपी जोशी, कहा- गहलोत सरकार का जाना तय, अगर भाजपा में आए सचिन पायलट तो करेंगे स्वागत

author img

By

Published : Apr 18, 2023, 7:43 PM IST

मंगलवार को बीकानेर में भाजपा की ओर से जन आक्रोश रैली का आयोजन किया गया. जिसे प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सीपी जोशी और नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने संबोधित किया. इस दौरान दोनों नेताओं ने राज्य की गहलोत सरकार पर जमकर निशाना (CP Joshi attack on Gehlot government) साधा.

Jan Aakrosh Rally in Bikaner
Jan Aakrosh Rally in Bikaner

बीकानेर. प्रदेश की कांग्रेस सरकार के कुशासन का जवाब आने वाले समय में राजस्थान की जनता देगी और उसके लिए कमर कसने की जरूरत है. अब भाजपा पूरे प्रदेश की जनता के साथ है और आने वाले समय में न खुद पार्टी कार्यकर्ता सोएंगे और न ही सरकार को सोने देंगे. भारतीय जनता पार्टी की ओर से आयोजित जन आक्रोश रैली में मंगलवार को शामिल होने के लिए बीकानेर आए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सीपी जोशी ने रैली को संबोधित करते हुए ये बातें कहीं. इस दौरान जोशी ने प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा और सरकार की तुष्टीकरण की नीति को लेकर भी आरोप लगाए. वहीं, रैली में शामिल हुए नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने भी गहलोत सरकार पर जमकर हमला बोला. साथ ही कहा कि इस सरकार में जमकर भ्रष्टाचार हो रहा है, जिसमें मंत्री भी शामिल हैं. इतना ही नहीं उन्होंने इस दौरान मंत्री भंवर सिंह भाटी, बीडी कल्ला और गोविंद मेघवाल पर जमकर निशाना साधा.

उन्होंने अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार के मंत्री और अधिकारी आम जनता को लूट रहे हैं, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. आने वाले समय में होने वाले विधानसभा चुनाव में जनता उन्हें मुंहतोड़ जवाब देने जा रही है और इस बात को खुद सरकार के मंत्री भी मान रहे हैं. राठौड़ ने कहा कि आने वाले चुनाव में कांग्रेस दहाई के आंकड़े को भी पार नहीं कर पाएगी. इधर, रैली को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल ने कहा कि प्रदेश सरकार ने केवल केंद्र की योजनाओं का नाम बदलकर जनता को भ्रमित करने का प्रयास किया है. उन्होंने कहा कि इन लोगों ने विकास के नाम पर कोई काम नहीं किया है, क्योंकि इनके पास कोई विजन ही नहीं है.

इसे भी पढे़ं - सीपी जोशी का कार्यकर्ताओं से आह्वान, अगले 6 माह तक न सोएंगे न सरकार को सोने देंगे

पायलट आए तो स्वागत - प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि सचिन पायलट यदि भाजपा में आते हैं तो उनका स्वागत है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों के बाद देश में कई बड़े नेता भारतीय जनता पार्टी परिवार में शामिल हुए हैं. ऐसे में यदि इस तरह की बात होती है तो पार्टी की रीति नीति के अनुसार काम होगा.

सरकार के बुरे दिन - वहीं, नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने आरपीएससी सदस्य बाबू लाल कटारा की गिरफ्तारी के मामले को लेकर सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जिस तरह से बेरोजगारों के साथ खिलवाड़ हुआ है, उसका आने वाले समय में जनता जवाब देगी. साथ ही उन्होंने सचिन पायलट की ओर से सरकार और मुख्यमंत्री पर लगाए गए आरोपों पर कहा कि आने वाले समय में सरकार की चूल्हें हिल जाएगी.

रैली के बीच सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम - जन आक्रोश रैली को लेकर जिस तरह से प्रदेश के अलवर और अन्य जिलों में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ पुलिस की झड़प हुई, उसे देखते हुए बीकानेर में पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. साथ ही भारी संख्या में कलेक्ट्रेट परिसर और सभा स्थल पर पुलिस जाब्ते की तैनाती की गई थी. हालांकि, सभा के समापन के बाद नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल सहित अन्य भाजपा नेता जिला कलेक्टर पहुंचे, जहां कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया.

रैली में उमड़ी भीड़ - भले ही राजस्थान में भाजपा विपक्ष में है. बावजूद इसके बीकानेर में पार्टी की ओर से आयोजित जन आक्रोश रैली में लोगों की भीड़ देखते बनी. इस रैली में जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों के नेता व कार्यकर्ताओं के साथ ही भारी संख्या में पार्टी के समर्थन शामिल हुए थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.