ETV Bharat / state

बीकानेर में नहीं रुक रहे कोरोना संक्रमण के मामले, 85 नए केस आए सामने

author img

By

Published : Sep 22, 2020, 7:34 AM IST

बीकानेर में लगातार कोरोना के मामलों में इजाफा होता जा रहा है. हर दिन कोरोना के नए रोगी सामने आ रहे हैं. अब तक बीकानेर में सोमवार को आए पॉजिटिव मरीजों को मिलाकर अब तक कुल 7502 पॉजिटिव सामने आए हैं. साथ ही 120 लोगों की कोरोना से मौत हो गई है.

bikaner news, etv bharat hindi news
बीकानेर में बढ़ते कोरोना का मामले

बीकानेर. जिले में लगातार कोरोना वायरस फैलता जा रहा है. बीकानेर में हर दिन कोरोना के नए रोगी सामने आ रहे हैं. सोमवार को एक बार फिर 85 पॉजिटिव के सामने आए हैं. बीकानेर के मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीएल मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार को आए पॉजिटिव बीकानेर शहरी क्षेत्र के अलावा ग्रामीण क्षेत्र से भी सामने आए हैं. बीकानेर में अब तक 120 लोगों की कोरोना की मौत हो गई.

पढ़ेंः बीकानेर: कोरोना से जागरूकता को लेकर एसपी और कलेक्टर ने किया फ्लैग मार्च

इसके साथ ही बीकानेर में सोमवार को आए पॉजिटिव को मिलाकर अब तक कुल 7502 पॉजिटिव सामने आए हैं. अब तक 120 लोगों की कोरोना से मौत हो गई है. वहीं 1455 केस एक्टिव है. बीकानेर में अब तक 5927 लोग पॉजिटिव से नेगेटिव होकर रिकवर हो चुके हैं.

उदयपुर में 105 नए कोरोना पॉजिटिव आए सामने

उदयपुर में सोमवार को 105 नए कोरोना पॉजिटिव सामने आए हैं. जिनमें से 5 कोरोना वॉरियर्स हैं और 36 ऐसे लोग हैं जो पहले किसी पॉजिटिव के संपर्क में आ चुके थे. जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 3592 पहुंच गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.