ETV Bharat / state

बस चालक से मारपीट मामलाः लूणकरणसर विधायक ने कलेक्टर से मिलकर की टोलकर्मियों पर कार्रवाई करने की मांग

author img

By

Published : Jan 22, 2020, 6:13 PM IST

बीकानेर में जामसर टोल नाके पर टोल कर्मियों की ओर से की गई मारपीट की घटना को लेकर लूणकरणसर विधायक सुमित गोदारा ने जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक से मिलकर आरोपियों के खिलाफ जल्द कार्रवाई करने की मांग की है. साथ ही कार्रवाई ना करने पर आने वाले दिनों में बड़ा आंदोलन करने की चेतावनी भी दी है.

bikaner news, rajasthan news, बीकानेर में जामसर टोल, आंदोलन की चेतावनी, बस चालक से मारपीट
आंदोलन की चेतावनी

बीकानेर. जिले के जामसर टोल नाके पर गत दिनों बस चालक के साथ टोल कर्मियों की ओर से की गई मारपीट की घटना अब तूल पकड़ने लगी है. इस मामले में विधायक गोदारा ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा की आरोपियों के खिलाफ जल्द ही कार्रवाई की जाए. अन्यथा आने वाले दिनों में वे बड़ा आंदोलन करने से भी नहीं चुकेंगे.

बस चालक से मारपीट का मामला

बता दें कि मारपीट के विरोध में लूणकरणसर विधायक सुमित गोदारा ने जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक से मिलकर चेतावनी दी है, कि आए दिन होने वाले टोल नाकों पर कार्य करने वाले कर्मचारियों द्वारा मारपीट की घटनाओं में जल्द अंकुश लगाए. नहीं तो वे आने वाली 4 फरवरी से जनता को साथ लेकर व्यवस्था सुधारने के लिए चक्का जाम करेंगे.

पढ़ेंः राजस्थान में कंफ्यूज और खेमों में बंटी सरकार, जनता को भुगतना पड़ रहा खामियाजा : अर्जुन राम मेघवाल

सुमित गोदारा ने कहा कि टोल पर काम करने वाले कर्मचारी अपराधी प्रवृत्ति के हैं. आए दिन वाहन चालकों के साथ मारपीट की घटनाओं को अंजाम दे रहे है. पुलिस भी इन टोल कर्मियों के आगे विवश दिखाई दे रही है.

विधायक गोदारा ने कहा कि यहां काम कर रहे सभी कर्मचारियों का पुलिस वेरिफिकेशन करवाना आवश्यक है. लेकिन दबाव के चलते टोल कर्मियों का पुलिस वेरिफिकेशन भी नहीं हो रहा है. साथ ही प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा की इस मामले में आरोपियों के खिलाफ जल्द ही कार्रवाई की जाए. अन्यथा आने वाले दिनों में वे बड़ा आंदोलन करने से भी नहीं चूकेंगे.

Intro:बीकानेर जिले के बीकानेर जिले के जामसर टोल नाके पर गत दिनों बस चालक के साथ टोल कर्मियों द्वारा की गई मारपीट की घटना अब तूल पकड़ने लगी हैं।Body:टोल कर्मचारियों द्वारा की गई मारपीट के विरोध में लूणकरणसर विधायक सुमित गोदारा ने जिला कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक से मिलकर चेतावनी दी है कि आए दिन जिले में स्थित टोल नाकों पर कार्य करने वाले कर्मचारियों द्वारा मारपीट की घटनाओं में जल्द अंकुश नहीं लगता है तो वे आने वाली 4 फरवरी से जनता को साथ लेकर व्यवस्था सुधारने के लिए चक्का जाम करेंगे । उन्होंने कहा कि टोल पर काम करने वाले कर्मचारी अपराधी प्रवृत्ति के हैं ।आए दिन वाहन चालकों के साथ मारपीट की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं।Conclusion:विधायक गोदारा ने कहा कि पुलिस भी इन टोल कर्मियों के आगे विवश दिखाई दे रही है काम कर रहे सभी कर्मचारियों का पुलिस वेरिफिकेशन करवाना आवश्यक है लेकिन दबाव के चलते टोल कर्मियों का पुलिस वेरिफिकेशन भी नहीं हो रहा है। विधायक गोदारा ने प्रशासन को चेतावनी भर देते हुए कहा की इस मामले में आरोपियों के खिलाफ न्याय संगत कार्यवाही की जाए अन्यथा आने वाले दिनों में वे बड़ा आंदोलन करने से भी नहीं चूकेंगे।

बाइट सुमित गोदारा ,विधायक ,लूणकरणसर।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.