ETV Bharat / state

पाक की नापाक करतूतों को ध्वस्त करने के लिए BSF का सर्च ऑपरेशन, वाहनों की ले रहे तलाशी

author img

By

Published : Dec 31, 2022, 3:27 PM IST

बीकानेर में सीमा पार से पाकिस्तान की नापाक करतूतों पर लगाम लगाने के लिए अब भारतीय सीमा क्षेत्र में (BSF search operation in Bikaner border) सीमा सुरक्षा बल के जवान लगातार गश्त कर रहे हैं. सीमा क्षेत्र से जुड़े गांव में भी आम लोगों से इलाके में संदिग्ध परिस्थितियों पर सूचना देने की अपील की जा रही है.

BSF search operation in Bikaner borde
BSF search operation in Bikaner borde

बीकानेर. भारत और पाकिस्तान अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर सरहद पार से हथियारों और नशीले पदार्थों की तस्करी रोकने की (BSF search operation in Bikaner border) कवायद को लेकर बीएसएफ की ओर से विशेष सर्च अभियान शुरू किया गया है. पाकिस्तान और असामाजिक तत्वों की नापाक हरकतों को विफल करने के लिए यह अभियान चलाया गया है. आमजन को इसे लेकर जागरूक किया जा रहा है. जिले के सीमावर्ती इलाकों में सीमा सुरक्षा बल की ओर से एंटी ड्रोन एक्सरसाइज एवं सर्च ऑपरेशन चलाते हुए इलाके की छानबीन कर रहे हैं.

पढ़ें. Rajasthan: सरहद पर मिला पाकिस्तानी गुब्बारा, एजेंसियां जांच में जुटी

पाकिस्तान की ओर से भारत की सीमा में ड्रोन के माध्यम से हथियार और नशीले पदार्थ आदि भेजने कि लगातार कोशिश की जा रही है. पाकिस्तान के इन्ही मंसूबों को विफल करने के लिए सीमा सुरक्षा बल ने सीमा के नजदीक रहने वाले ग्रामीणों को सजग रहने की अपील की है. इस अभियान के दौरान सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियो ने आमजन से आग्रह किया कि यदि उन्हें बॉर्डर एरिया में कोई भी हरकत दिखाई देती है तो तुरन्त सीमा चौकियों को सूचित करें.

पढ़ें. राजस्थान : BSF ने भारत-पाक सीमा पर एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को किया ढेर

चलाया जा रहा सर्च ऑपरेशन
सुरक्षा बल की ओर से सीमा क्षेत्र में लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है और क्षेत्र से गुजरने वाले वाहनों की भी तलाशी ली जा रही है. इसके साथ ही खेतों और अन्य जगहों पर भी सीमा सुरक्षा बल के जवान ग्रामीणों के साथ इलाके में सर्च करते हुए नजर आ रहे हैं.

बॉर्डर पर मिली थी हेरोइन की खेप
दरअसल पिछले सप्ताह ही बॉर्डर पर सुरक्षा बल के जवानों ने पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए तस्करी के लिए भेजी गई 2 किलो हेरोइन पकड़ी थी. इससे पहले भी कई बार पाकिस्तान की ओर से तस्करी के लिए सीमा पार से ड्रोन के जरिए भेजे जाने वाली हेरोइन को पकड़ा गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.