Bikaner Big News : पाक के आतंकवादी संगठन TTP के नाम से भाजयुमो जिलाध्यक्ष वेद व्यास को धमकी

Bikaner Big News : पाक के आतंकवादी संगठन TTP के नाम से भाजयुमो जिलाध्यक्ष वेद व्यास को धमकी
राजस्थान के बीकानेर से एक बड़ी खबर सामने आई है. भाजयुमो शहर अध्यक्ष को आतंकी संगठन से (Pak Terrorist Organization TTP) धमकी भरा मैसेज मिला है और देख लेने की धमकी दी गई है. यहां जानिए पूरा मामला.
बीकानेर. राजस्थान में बीकानेर शहर भाजयुमो जिलाध्यक्ष वेद व्यास को पाकिस्तान के नंबर +92 3131935257 से एक व्हाट्सअप मैसेज के जरिए धमकी दी गई है. धमकी देने वाले शख्स ने तहरीक ए तालिबान पाकिस्तान के लेटरपैड पर धमकी का संदेश दिया है और खुद को इस संगठन का प्रवक्ता बताया है. मोहम्मद खुरसानी के नाम से आए इस मैसेज के बाद वेद व्यास ने नया शहर थाने में एक शिकायत दर्ज करवाई है.
इस मामले में व्यास ने पुलिस को दी लिखित शिकायत में उचित कार्रवाई की मांग की है. वेद व्यास ने बताया कि बुधवार को उनके नंबर पर पाकिस्तान के नंबर +92 3131935257 से एक व्हाट्सअप संदेश प्राप्त हुआ. जिसमें तहरीक ए तालिबान के प्रवक्ता बताते हुए मोहम्मद खुरसानी नाम के शख्स ने धमकी भरे मैसेज में लिखा कि जो सोशल मीडिया पर कश्मीर और पाकिस्तान के खिलाफ नफरत भरे बयान जारी कर रहा है, उसके लिए यह लफ्ज 'वी केन सी यू', साथ ही इसी मैसेज में मेरी एक फोटो लगाकर टारगेट लिखकर जीपीएसआरएस #015054848, MEM : सिराज, आईडीएमआई : इंडिया और 1 दिसंबर 2023 लिखा हुआ है.
पढ़ें : Extortion in Khetri: WhatsApp कॉल कर व्यापारी से मांगी 20 लाख की मंथली, दी अंजाम भुगतने की धमकी
इतना ही नहीं, इस मैसेज के साथ 'स्टे होम, स्टे सेफ' के स्लोगन के साथ बम का निशान भी भेजा गया है. वेद व्यास ने बताया कि इसी संबंध में बीकानेर के नया शहर थाने में प्राथमिक शिकायत दर्ज करवाई गई है. साथ ही उक्त आरोपियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग की गई है. उधर नया शहर थानाधिकारी चौहान ने बताया कि शिकायत मिली है और अन्य एजेंसियों को भी इस बारे में जानकारी दी गई है. मामले की जांच के बाद ही इस बारे में कुछ कहा जा सकेगा.
वेद व्यास को धमकी क्यों ? दरअसल, वेद व्यास सोशल मीडिया पर देशभक्ति गीतों के साथ ही पाकिस्तान के खिलाफ और कश्मीर से जुड़े गीत गाए हुए हैं. बीकानेर में धर्म यात्रा में भी वेदव्यास के द्वारा गाए हुए गीत काफी लोकप्रिय हैं और सोशल मीडिया पर भी लाखों लोगों ने इन गीतों को पसंद किया है. इस धमकी के पीछे की कहानी को इससे भी जोड़कर देखा जा रहा है.
