ETV Bharat / state

अगरबत्ती की फैक्ट्री में लगी आग, देखते ही देखते आग ने लिया विकराल रूप, देखें Video

author img

By

Published : May 11, 2023, 12:53 PM IST

बीकानेर में गुरुवार को एक अगरबत्ती की फैक्ट्री में आग लग गई. हालांकि, आग पर समय रहते काबू पा लिया गया, लेकिन आग के चलते अगरबत्ती फैक्ट्री में भारी नुकसान हुआ है.

Agarbatti factory caught fire in Bikaner
Agarbatti factory caught fire in Bikaner

अगरबत्ती की फैक्ट्री में लगी आग

बीकानेर. जिले के बीछवाल थाना इलाके में करणी इंडस्ट्रियल एरिया में गुरुवार सुबह अगरबत्ती की फैक्ट्री में अचानक आग लग गई. अचानक अगरबती फैक्ट्री में लगी आग से आस-पास के इलाके में हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि करणी इंडस्ट्रियल एरिया स्थित परफ्यूमरी फैक्ट्री में अगरबत्ती बनाने के बुरादे में आग लग गई. आग की लपटों के फैलने के बाद वहां मौजूद श्रमिकों ने तत्काल ही आग बुझाने के प्रयास शुरू किया. इस दौरान फायर ब्रिगेड को भी सूचना दी गई. फायर ब्रिगेड कर्मचारियों के मौके पर पहुंचने के बाद अगरबत्ती के बुरादे के बैग को मजदूरों की मदद से किनारे हटाया गया और आग पर काबू पाया गया.

टल गया बड़ा हादसा : दमकल विभाग की तीन गाड़ियों की मदद से समय रहते अगरबत्ती की फैक्ट्री में लगी आग पर काबू पा लिया गया. हालांकि, मजदूरों और दमकल कर्मियों की सूझबूझ के चलते बड़ा हादसा टल गया. साथ ही अगरबत्ती फैक्ट्री के आसपास चारों और वूलन फैक्ट्री है ऐसे में अगर अगरबत्ती फैक्ट्री की आग पर काबू नहीं पाया जाता तो आसपास की फैक्ट्री में भी आग फैलने की की संभावना थी. समय रहते आग पर काबू पाने से बड़ा हादसा होने से टल गया.

पढ़ें : गजल रेस्टोरेंट में लगी भीषण आग, मिनटों में जल गया सारा सामान

जमा हो गए लोग : अगरबत्ती की फैक्ट्री में आग लगने की जानकारी मिलने के बाद आसपास की फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूर और अन्य लोग भी मौके पर पहुंचे. फैक्ट्री के मजदूरों की मदद करते हुए आग बुझाने में सहायता की जिसके चलते समय रहते आग बुझाई जा सकी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.