ETV Bharat / state

बीकानेर: ACB ने पटवारी और उसके सहायक को 5 हजार की रिश्वत लेते किया ट्रैप

author img

By

Published : Nov 13, 2019, 6:19 PM IST

बीकानेर में बुधवार को एसीबी की टीम ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए एक पटवारी और उसके सहायक को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एसीबी टीम ने पटवारी के घर पर इस कार्रवाई को अंजाम दिया है. जहां घर के एक हिस्से में पटवारी ऑफिस संचालित करता था.

पटवारी को एसीबी ने किया ट्रैप, ACB traps Patwari

बीकानेर. जिले में बुधवार को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए एक पटवारी को पांच हजार की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है. वहीं, कार्रवाई के दौरान एक चौंकाने वाली बात यह सामने आई कि पटवारी ने निजी स्तर पर एक व्यक्ति को अपने सहायक के तौर पर रखा था. जिसे पुलिस ने पटवारी के साथ गिरफ्तार किया है.

रिश्वत लेते हुए पटवारी और उसके सहायक को एसीबी ने किया ट्रैप

बता दें कि पटवारी अभिषेक चौधरी अपने साथ निजी स्तर पर एक व्यक्ति को अपने राजदार और अपने सहायक के तौर पर रखता था और पटवारी के हर कारनामे में वो उसका साझेदार था.

पढ़ेंः भ्रष्ट और लापरवाह अफसरों पर गहलोत सरकार कसेगी शिकंजा, 6 अफसरों को दी जा सकती है अनिवार्य सेवानिवृत्ति

एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रजनीश पूनिया के निर्देश पर बीकानेर के सदर थाना क्षेत्र के पीछे स्थित रथखाना कॉलोनी में पटवारी अभिषेक चौधरी के किराए के मकान पर कार्रवाई को अंजाम दिया गया. जहां मकान के एक हिस्से में पटवारी ऑफिस संचालित करता था.

Intro:बीकानेर में बुधवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने एक पटवारी और उसके एक सहायक को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।


Body:बीकानेर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने बुधवार को बीकानेर में एक बड़ी कार्यवाही करते हुए एक पटवारी को ₹5000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों उसके घर पर ही गिरफ्तार किया है कि कार्रवाई में एक चौंकाने वाली बात यह सामने आई कि पटवारी ने निजी स्तर पर एक व्यक्ति को अपने सहायक के तौर पर रखा था और उसको भी ऐसी भी नहीं की कार्रवाई के दौरान गिरफ्तार किया है। पटवारी अभिषेक चौधरी अपने साथ निजी स्तर पर एक व्यक्ति को अपने राजदार और अपने सहायक के तौर पर रखता था और पटवारी के हर कारनामे में ऐसा एक भी उसका साझीदार था। एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रजनीश पूनिया के निर्देशन में हुई इस कार्रवाई में बीकानेर के सदर थाना क्षेत्र के पीछे स्थित रथखाना कॉलोनी में पटवारी अभिषेक चौधरी के किराए के मकान पर इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया और इस मकान के एक हिस्से में पटवारी अभिषेक चौधरी अपने पूरे ऑफिस को संचालित करता था।


Conclusion:परिवादी हरदेव सिंह ने बताया कि अपने गांव भरूखीरा में उसको अपनी जमीन का नामांतरण करवाना था जिसके लिए वह पटवारी के पास आया लेकिन कई बार चक्कर निकालने के बाद भी पटवारी ने उसे काम नहीं किया और अंत में रिश्वत की राशि की मांग की और ₹15000 से शुरू हुई मांग ₹6000 पर खत्म हुई जिसके बाद वह परेशान हो गया क्योंकि वह बहुत गरीब है ऐसे में उसके गांव में ही कुछ लोगों ने उसे इस मामले की शिकायत एसीबी में करने की सलाह दी जिस पर एसीबी के पास गया और शिकायत के सत्यापन के बाद एसीबी ने आज इस कार्रवाई को अंजाम दिया और ₹5000 की रिश्वत की राशि लेते हुए पटवारी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। एसीबी की कार्रवाई के दौरान पटवारी अभिषेक चौधरी के मकान के पास रहने वाले पड़ोसी भी एकत्र हो गए।

बाइट रजनीश पूनिया एएसपी एसीबी

बाइट हरदेव सिंह परिवादी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.