ETV Bharat / state

Corona से बीकानेर में भी हालात बेकाबू, 13 दिन में 1188 पॉजिटिव, 6 की मौत

author img

By

Published : Apr 14, 2021, 10:48 PM IST

कोरोना की दूसरी लहर में देश प्रदेश में हर दिन सामने आ रही बढ़ते पॉजिटिव के आंकड़ों के बीच बीकानेर में भी हालात कुछ इस तरह से होते नजर आ रहे हैं. बुधवार को बीकानेर में 194 पॉजिटिव रिपोर्ट हुए वहीं एक कोरोना पीड़ित महिला की मौत हो गई.

बीकानेर की ताजा हिंदी खबरें , Corona cases in Bikaner
बीकानेर में सामने आए कोरोना के 194 नए मामले

बीकानेर. देश और प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमण बढ़ता हुआ नजर आ रहा है. बीकानेर में भी हालात कुछ इसी तरह से नजर आ रहे हैं. बुधवार को बीकानेर में कोरोना के कुल 194 पॉजीटिव केस रिपोर्ट हुए. जिसमें शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों से भी पॉजिटिव रिपोर्ट हुए हैं. अप्रैल माह में अब तक13 दिनों में कुल 1186 पॉजिटिव रिपोर्ट हो चुके हैं जिनमें 13 दिनों में 5 दिन ऐसे हैं जब 100 से ज्यादा पॉजिटिव रिपोर्ट हुए हैं और पिछले 2 दिनों में कुल 365 पॉजिटिव रिपोर्ट में है.

बीकानेर में मंगलवार को कुल 171 पॉजिटिव रिपोर्ट हुए थे तो वहीं बुधवार को 194 लोगों की जांच पॉजिटिव रिपोर्ट हुई. ऐसे में प्रदेश के अन्य जिलों और देश के अन्य राज्यों की तरह बीकानेर में भी हालात बेकाबू होते नजर आ रहे हैं. बुधवार को बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में नोखा तहसील के पांचू निवासी एक बुजुर्ग कोरोना पीड़ित महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई. पिछले 13 दिनों में बीकानेर में कुल 6 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है.

पढ़ें- दर्दनाक: भरतपुर में दम घुटने से 3 बच्चियों की मौत, खेल-खेल में लॉक कर दी थी वैन की विंडो

दूसरी ओर कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की ओर से भी लगातार सख्ती बरती जा रही है और लापरवाही बरतने और कोरोना एडवाइजरी की पालना नहीं करने पर जुर्माना भी वसूल किया जा रहा है. वहीं रात 8 बजे बाद कर्फ्यू की पालना को लेकर भी सड़कों पर पुलिस नजर आ रही है लेकिन बावजूद इसके कोरोना के मामले कम होते नजर नहीं आ रहे हैं. इसी बीच वैक्सीनेशन को लेकर भी लगातार जागरूकता कार्यक्रम जिला प्रशासन की ओर से चलाया जा रहा है और बुधवार को भी बीकानेर में बड़ी संख्या में लोगों को वैक्सीन लगाई गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.