ETV Bharat / state

बुआ के घर शादी में शामिल होने आई महिला की हत्या, खून से सनी मिली लाश

author img

By

Published : May 24, 2023, 2:43 PM IST

भीलवाड़ा में बुआ के घर शादी में शामिल होने आई एक महिला की हत्या हो गई. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर (murder of woman in bhilwara) दी है.

Etv Bharat
Etv Bharat

भीलवाड़ा. जिले के मदनपुरा गांव में अपने बुआ के घर शादी समारोह में शामिल होने आई एक महिला की बुधवार को हत्या हो गई. जिसका खून से सना शव खेत से बरामद किया गया. हत्या की सूचना के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. साथ ही मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वहीं, जिले में तेजी से आपराधिक घटनाएं बढ़ी है. चोरी, लूट व फायरिंग के बाद अब निर्मम हत्या की वारदात सामने आई है.

ताजा वाकया भीलवाड़ा के मदनपुरा गांव का आया है, जहां अपने बुआ के घर शादी में शामिल होने के लिए आई एक महिला की मंगलवार रात हत्या कर दी गई. वहीं, महिला के शव को गांव के बाहर खेत में फेंक दिया गया. जिसे बुधवार को खून से लथपथ अवस्था में खेत से बरामद किया गया. घटना की सूचना के बाद पुलिस के आलाधिकारी भी मौके पर पहुंचे. पुलिस की ओर से बताया गया कि जिले के रायपुर थाना क्षेत्र निवासी मीना कंवर का पीहर भीलवाड़ा के बिजोलिया थाना क्षेत्र में है.

इसे भी पढ़ें - बहरोड़ थाने से बदमाश को फायरिंग कर छुड़ा ले जाने के मामले में ईटीवी भारत की ग्राउंड रिपोर्ट

घटना वाले दिन वो अपनी बुआ के यहां मदनपुरा गांव में शादी समारोह में शामिल होने के लिए आई थी, जहां मंगलवार रात 8 बजे के आसपास वो अचानक लापता हो गई. इससे परिवार के लोग एकदम से घबरा गए. साथ ही उसे संभावित स्थानों पर तलाश भी किया गया, लेकिन कहीं उसका कुछ पता नहीं चला. इस बीच बुधवार को गांव के बाहर खेत से उसका शव बरामद किया गया. इधर, सूचना पर एफएसएल और डॉग स्क्वायड की टीम भी मौके पर पहुंची. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.