ETV Bharat / state

वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश, 19 बाइक बरामद, एक आरोपी गिरफ्तार, नाबालिग को किया निरुद्ध

author img

By

Published : May 16, 2023, 8:04 PM IST

भीलवाड़ा की जहाजपुर थाना पुलिस ने वाहन चोर गिरोह के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. एक नाबालिग को निरुद्ध किया है. दोनों से चोरी की 19 बाइक बरामद की है.

vehicle theft gang busted in Bhilwara
वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश, 19 बाइक बरामद, एक आरोपी गिरफ्तार, नाबालिग को किया निरुद्ध

भीलवाड़ा. जिले की जहाजपुर थाना पुलिस ने मंगलवार को वाहन चोर गिरोह के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 19 मोटरसाइकिल जब्त की है. दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. पकड़े गए दो आरोपियों में एक 26 वर्षीय युवक है, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं चोरी के मामले में एक नाबालिग भी पकड़ा गया है. दोनों से अन्य वाहन चोरी की वारदातों का खुलासा होने की संभावना है.

जहाजपुर थाना प्रभारी राजूराम पलासिया ने बताया कि क्षेत्र में बढ़ती मोटरसाइकिल चोरी की वारदात को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धू व शाहपुरा की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंचल मिश्रा के निर्देश पर विशेष टीम का गठन किया गया. जहाजपुर क्षेत्र के ही अमरगढ़ गांव निवासी 26 वर्षीय छीतरमल खटीक को गिरफ्तार करते हुए एक नाबालिग आरोपी को निरुद्ध किया है. दोनों से गहन पूछताछ की गई. पकडे़ गए युवक व नाबालिग से 19 मोटरसाइकिल भी जब्त की गई हैं.

पढ़ेंः vehicle thief gang arrested in alwar: अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के 4 सदस्य चढ़े पुलिस के हत्थे, कई राज्यों में कर चुके हैं चोरी

शौक-मौज के लिए करते थे चोरीः जहाजपुर थाना प्रभारी ने बताया कि पकड़ा गया युवक छीतरमल व एक नाबालिग अपने शौक-मौज पूरा करने के लिए वाहन चोरी का काम करते थे. वे भीड़भाड़ में पार्क मोटरसाइकिल को निशाना बनाते थे. पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि जब कोई मोटरसाइकिल खड़ी कर अपने काम के लिए जाता, उसी दौरान जब मोटरसाइकिल का हैंडल लॉक कमजोर होता, उसी को तोड़कर वारदात को अंजाम देते थे. पकड़े गए आरोपियों से कई अन्य वारदातों के खुलासा करने की संभावना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.