ETV Bharat / state

भीलवाड़ा: निजी अस्पताल में हंगामा, चिकित्सा कर्मी और मरीज के परिजन आमने-सामने

author img

By

Published : Apr 23, 2021, 10:54 PM IST

प्रदेश में सबसे पहले भीलवाड़ा के हॉट-स्पॉट बनने के मुख्य कारण बांगड़ अस्पताल में शुक्रवार को चिकित्सा और मरीज के परिजन आमने-सामने हो गए. देखते ही देखते अस्पताल में माहौल गरमा गया.

private hospital  Uproar in Bhilwara private hospital  Uproar in private hospital  Uproar in hospital  भीलवाड़ा न्यूज  निजी अस्पताल में हंगामा
निजी अस्पताल में हंगामा

भीलवाड़ा. कोरोना संक्रमण के प्रथम दौर में संक्रमण का प्रमुख केन्‍द्र रहे बांगड़ हॉस्‍पिटल में कोरोना पीड़ित परिजन के साथ अस्‍पताल कर्मियों द्वारा मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हालांकि, ईटीवी भारत इस वीडियो के प्रमाणिक होने की पुष्‍टि नहीं करता है.

निजी अस्पताल में हंगामा

इस पूरे घटनाक्रम का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. वहीं दूसरी ओर अस्‍पताल प्रबन्‍धन ने परिजनों के खिलाफ सुभाष नगर थाने में चिकित्‍साकर्मियों के साथ मारपीट करने का एक अन्‍य मामला दर्ज करवाया है. बांगड़ चिकित्‍सालय के नर्सिंग सुप्रिटेंडेंड नवीन ने कहा, रिटायर्ड एएसआई अहमद बक्‍श अपनी पत्नी को लेकर यहां पर आए थे, जो कोरोना पॉजीटिव निकली, जिसका यहां पर भर्ती करके उपचार किया जा रहा था.

यह भी पढ़ें: अलवर: पानी समस्या को लेकर महिलाओं ने जिला परिषद में किया हंगामा

इसके परिजनों ने नंबर से पहले देखने की मांग को लेकर चिकित्‍सक के कक्ष में घुसकर हंगामा और मारपीट की. सुभाष नगर थाना प्रभारी पुष्‍पा कासोटियां ने कहा, मारपीट की हम कोई जानकारी नहीं मिली है. मगर धक्‍का-मुक्‍की जरूरी हुई है. इस पर अहमद बक्‍श को हिरासत में ले लिया गया है. चिकित्‍सक की रिपोर्ट पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.