ETV Bharat / state

भीलवाड़ा: निशुल्‍क भोजन वितरण का लिया जायजा, जरूरतमंदों को राशन सामग्री की वितरित

author img

By

Published : May 24, 2021, 10:59 PM IST

भीलवाड़ा में कोई भी गरीब तबका भूखा न सोए इसके लिए नगर परिषद सभापति राकेश पाठक लगातार प्रयासरत हैं. ऐसे में सभापति पाठक के साथ सांसद सुभाष बहेडिया, विधायक विठ्ठल शंकर अवस्‍थी और नगर परिषद आयुक्‍त दुर्गा कुमारी ने सिन्‍धु नगर स्थित गुरूद्वारे में चल रहे निशुल्‍क भोजन वितरण का जायजा लिया. इस दौरान उन्‍होने वहां पर लंगर का स्‍वाद भी चखा, इसके बाद विधायक अवस्‍थी ने जरूरतमंदों को राशन सामग्री भी वितरित की.

राजस्थान समाचार, rajasthan news, भीलवाड़ा समाचार, Bhilwara news
जरूरतमंदों को राशन सामग्री की वितरित

भीलवाड़ा. शहर में त्रिस्‍तरीय लॉकडाउन में लोगों को अच्‍छा और स्‍वादिष्‍ट भोजन मिले और कोई गरीब भूखा न सोए इसके लिए नगर परिषद सभापति राकेश पाठक लगातार प्रयासरत हैं. ऐसे में सोमवार को सभापति पाठक के साथ सांसद सुभाष बहेडिया, विधायक विठ्ठल शंकर अवस्‍थी और नगर परिषद आयुक्‍त दुर्गा कुमारी ने सिन्‍धु नगर स्थित गुरूद्वारे में चल रहे निशुल्‍क भोजन वितरण का जायजा लिया. इस दौरान उन्‍होने वहां पर भोजन का स्‍वाद भी चखा, इसके बाद विधायक अवस्‍थी ने जरूरतमंदों को राशन सामग्री भी वितरित की.

जरूरतमंदों को राशन सामग्री की वितरित

यह भी पढ़ें: SEPCIAL : भरतपुर में मई में 612 बच्चे कोरोना संक्रमित...तीसरी लहर की आशंका, विशेषज्ञों ने दी ये सलाह

वहीं, नगर परिषद सभापति राकेश पाठक ने कहा कि त्रिस्‍तरीय लॉकडाउन में हम ज्‍यादा से ज्‍यादा लोगों तक खाना पहुंचे सके इसके लिए हम प्रयासरत है. हमने अभी रोजना 12 सौ पैकेट खाने का वितरण कर रहे. कहा कि हमारा प्रयास है कि हम इसे 2 हजार पैकेट रोजाना तक पहुंचाएं. वहीं, उन्होंने कहा कि लोगों को अच्‍छा खाना मिले इसके लिए पहले हम खा रहे है, फिर लोगों तक पहुंचा रहे है. साथ ही सांसद सुभाष बहेडिया ने कहा कि सभापति पाठक की ओर से किए जा रहे प्रयास सराहनीय है, यहां पर घर जैसा भोजन दिया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.