ETV Bharat / state

Sanatan Dharma Remark : संत समाज में आक्रोश, दी चेतावनी- स्टालिन मांगे माफी, नहीं तो पूरे भारत में भड़केगी ये चिंगारी

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 5, 2023, 3:47 PM IST

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के बेटे की ओर से दिए गए सनातन धर्म पर बयान को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा. मंगलवार को इसके विरोध में संत समाज ने आक्रोश रैली निकाली और कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा.

Sant Samaj Protest in Bhilwara
सनातन धर्म पर टिप्पणी के खिलाफ विरोध

सनातन धर्म पर बयान को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा.

भीलवाड़ा. तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के बेटे उदयनिधि स्टालिन की ओर से सनातन धर्म को लेकर दिए गए विवादित बयान को लेकर मंगलवार को संत समाज ने विरोध दर्ज कराया. हरी सेवा उदासीन आश्रम के महामंडलेश्वर हंसाराम जी महाराज के नेतृत्व में संत समाज सूचना केंद्र चौराहे पर सभा कर आक्रोश रैली के रूप में जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचा और अतिरिक्त जिला कलेक्टर को राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और तमिलनाडु के राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा.

राजनीतिक जीवन को चमकाने के लिए दिया बयान : सूचना केंद्र चौराहे पर संबोधित करते हुए महामंडलेश्वर हंसाराम महाराज ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के बेटे पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि अभी तक तो आपके राज्य से इन (मलेरिया, कोरोना) बीमारियों को खत्म नहीं कर पाए और आप सनातन धर्म को क्या खत्म करोगे? तमिलनाडु के मुख्यमंत्री और उनके बेटे में यह ताकत नहीं है जो सनातन धर्म को खत्म कर सके. उन्होंने अपने राजनीतिक जीवन को चमकाने के लिए ऐसा बयान दिया है. आज के बाद किसी भी राजनेता ने सनातन या सनातन के नाम से कई बयान दिया, तो सनातन समाज उसे नहीं बक्शेगा.

पढ़ें. Sanatan Dharma Row : धीरेंद्र शास्त्री का बड़ा बयान, बोले- सनातन को खत्म करने की बात करने वाला रावण के खानदान का मूर्ख व्यक्ति है स्टालिन

आप तो सनातन के ही अंश हैं : उन्होंने कहा कि तैमूर लंग, बाबर, औरंगजेब, महमूद गजनवी जैसे सैकड़ों आतातई आए, वह भी सनातन को खत्म नहीं कर पाए. आप तो उनके अंश भी नहीं हैं. आप तो सनातन के ही अंश हैं. राजनीतिक पार्टियां एक समुदाय को खुश करने के लिए यह बयान देती हैं. जिस समुदाय के वोटों के आश्रय यह राजनेता बोल रहे हैं, वह समुदाय भी सोच ले कि वह भी सनातन के ही अंश हैं. उनकी 6 पीढ़ी पहले देख लें. जब सृष्टि का निर्माण हुआ उस समय ब्रह्मा ने सबसे पहले सनातन को पैदा किया.

सनातन धर्म के ही खिलाफ बोलने लग गए : इंडिया गठबंधन पर चुटकी लेते हुए महामंडलेश्वर ने कहा कि मुझे दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि अभी कुछ दिन पहले एक सम्मेलन हुआ, उसका नाम इंडिया गठबंधन दिया गया. उस इंडिया गठबंधन में अभी तक तो आधे राजनेता बिना गठबंधन के हैं. ममता बनर्जी और राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि उनका गठबंधन नहीं हुआ है, वह कौन सा गठबंधन करेंगे? गठबंधन में केवल 28 पार्टियां आईं, उनको इतना बल मिल गया कि वह सनातन धर्म के ही खिलाफ बोलने लग गए.

पढ़ें. Sanatana Dharma remark row: सनातन धर्म टिप्पणी विवाद, बीजेपी ने उदयनिधि की तुलना हिटलर से की

लिखित में सनातन से माफी मांगे : उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी और उनके सहयोगी दल के अलावा अभी तक किसी भी राजनीतिक पार्टियों के राजनेताओं ने इनके खिलाफ अभी तक कुछ भी बयान नहीं दिया है. मैं तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के बेटे से आह्वान करता हूं कि या तो वो मंदिर में जाकर कान पकड़कर भगवान से माफी मांगे या वो खुले मंच से लिखित में सनातन से माफी मांगे, नहीं तो आज उनके खिलाफ भीलवाड़ा से जो चिंगारी उठी है, पूरे भारत में शोला बनकर उभरेगी.

बाजार रहा बंद : संत और सनातन समाज के आह्वान पर मंगलवार को भीलवाड़ा शहर के प्रमुख बाजार 11 बजे तक बंद रहे और बड़ी संख्या में सनातन समाज के लोग सूचना केंद्र पर एकत्रित होकर संत समाज के नेतृत्व में आक्रोश रैली के रूप में जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचे. यहां अतिरिक्त जिला कलेक्टर को राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और तमिलनाडु के राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.