ETV Bharat / state

राहुल गांधी को अब कोई सीरियस नहीं लेता, वे देश व देश के बाहर बोलते हैं झूठ : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष जोशी

author img

By

Published : May 29, 2023, 7:00 AM IST

Updated : May 29, 2023, 7:10 AM IST

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि देश की जनता राहुल गांधी को पहचान गई है. जो देश ही नहीं बल्कि विदेश जाकर भी झूठ बोलते हैं. उनका एकमात्र उद्देश देश को नीचा दिखाना है. अब जनता भी उनकी मंशा को समझ गई है इसलिए उन्हे अब कोई भी सीरियस नहीं लेता है.

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष जोशी

भीलवाड़ा. अजमेर में प्रधानमंत्री की सभा को लेकर बैठक लेने रविवार देर शाम भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी भीलवाड़ा पहुंचे. यहां उन्होंने मीडिया के साथ बातचीत में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 9 वर्ष के ऐतिहासिक कार्यकाल की देश भर की पहली सभा अजमेर में विशाल सभा होगी. मोदी इस दिन जगतपिता ब्रह्मा के भी दर्शन कर सभा को संबोधित करेंगे. वहीं राहुल गांधी के संसद लोकार्पण के बयान पर जोशी ने पलटवार करते हुए कहा कि राहुल गांधी को अब कोई गंभीर नहीं लेता है वो ऐसे व्यक्ति हैं जो देश व देश के बाहर झूठ बोलते हैं. वो ऐसा केवल देश को नीचा दिखाने की मंशा से करते हैं.

आगामी 31 मई को अजमेर में प्रधानमंत्री की सभा को लेकर आज भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी भीलवाड़ा जिला कार्यालय पहुंचे. जहा भाजपा के राजनेता व पदाधिकारियों ने जोशी का भव्य स्वागत किया. तत्पश्चात जोशी ने भीलवाड़ा जिले के भाजपा के राजनेताओं पदाधिकारियों के साथ बैठक लेकर प्रधानमंत्री की सभा में अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं को पहुंचने का लक्ष्य दिया. इस दौरान जोशी ने कहा कि 9 वर्ष की देश की पहली सभा अजमेर में आयोजित हो रही है. वहीं राहुल गांधी के संसद के बयान को लेकर भी पलटवार किया. उन्होंने कहा कि जो काम 60 वर्ष में नहीं हो पाया उसे नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पिछले 9 वर्ष कर दिखाया. इसलिए भाजपा आंकड़ों के आधार पर ऐसा दावा कर रही है.

इस दौरान भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने मीडिया को बताया कि भारत सरकार के ऐतिहासिक 9 वर्ष का पहला कार्यक्रम राजस्थान की वीर धरा पर हो रहा है. जिसमें देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अजमेर आ रहे हैं. 9 वर्ष की ऐतिहासिक उपलब्धियों को लेकर देश की पहली सभा राजस्थान को मिली है ये राजस्थान का सौभाग्य है. 9 वर्ष के ऐतिहासिक काम में नया इतिहास के साथ आज एक ओर अध्याय जुड़ गया. जहां आजादी के बाद नया संसद भवन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकार्पण किया है. जहा जोशी ने भारत सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि देश में चाहे ग्रामीण, शहरी विकास, आधारभूत संरचना, शिक्षा, चिकित्सा, सीमा की सुरक्षा हो हर मुद्दे पर देश आगे बढ़ा है. वहीं दुनिया में भी भारत का वैभव बढा है आज भारत टॉप 5 की अर्थव्यवस्था में पहुंचा है. आगामी 3 वर्ष में भारत टॉप 3 की अर्थव्यवस्था में पहुंचेगा. जो काम 60 वर्ष में नहीं हो पाया वो नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पिछले 9 वर्ष में हुआ है. इसलिए भाजपा आंकड़ों के आधार पर ऐसा कह रही है. इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने केंद्र सरकार की तमाम योजनाएं भी गिनाई.

पढ़ें PM Modi in Pushkar: पीएम मोदी 31 मई को तीर्थ गुरु पुष्कर में, जगतपिता ब्रह्मा के करेंगे दर्शन

वही मोदी के अजमेर कार्यक्रम को लेकर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जगतपिता ब्रह्मा के दर्शन कर विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे जो ऐतिहासिक जनसभा होगी. इस सभा में 10 जिले में 8 लोकसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता, पदाधिकारी व राजनेता पहुंचेंगे। इन 10 जिले में 45 विधानसभाओं की जनता पहुंचेगी.

संसद के लोकार्पण के बाद राहुल गांधी ने ट्वीट किया कि राज्याभिषेक पूरा हुआ है जिस पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने पलटवार करते हुए की मुझे लगता है कि राहुल गांधी को अब कोई गंभीर नहीं लेते हैं. वो ऐसे व्यक्ति हैं जो देश में भी झूठ बोलते हैं और देश के बाहर जाकर भी झूठ बोलते हैं. उन्होंने विदेश में जाकर भी कहा की मेरा माइक बंद कर दिया था जबकि राहुल गांधी 1 घंटे से भी ज्यादा पार्लियामेंट में बोले थे. राहुल गांधी देश को नीचा दिखाने का काम विदेश में जाकर करते हैं. वहीं सेना का मनोबल भी कम कर रहे हैं राहुल गांधी को गरीब मां की कोख से पैदा हुए प्रधानमंत्री सहन नहीं हो रहे हैं.

Last Updated : May 29, 2023, 7:10 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.